पिछले कुछ ही घंटों में 200 ट्रेनों के लिए IRCTC वेबसाइट खुलते ही 4 लाख से ज्यादा टिकटों की बुकिंग हुई

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ते ही जा रहा है। लोग इस महामारी (Epidemic) के प्रकोप से बचे रहे इसीलिए देश में 24 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) जारी कर दिया गया है। जिसके बाद देश में सारे ट्रैवेलिंग सुविधाएं बंद कर दी गई। अब हालही में इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए 1 जून से 200 पैसेंजर्स ट्रेनों को चलाने की घोषणा की।

पिछले कुछ ही घंटों में 200 ट्रेनों के लिए IRCTC वेबसाइट खुलते ही 4 लाख से ज्यादा टिकटों की बुकिंग हुई

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ते ही जा रहा है। लोग इस महामारी (Epidemic) के प्रकोप से बचे रहे इसीलिए देश में 24 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) जारी कर दिया गया है। जिसके बाद देश में सारे ट्रैवेलिंग सुविधाएं बंद कर दी गई। अब हालही में इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए 1 जून से 200 पैसेंजर्स ट्रेनों को चलाने की घोषणा की।

 

इन ट्रेनों के लिए गुरुवार यानी आज सुबह 10 बजे बुकिंग शुरू हुई और महज एक घंटे के अंदर करीब डेढ़ लाख टिकट बुक हो गए। बता दें कि रेलवे ने एसी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा इन 200 ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में जनरल बोगी के लिए भी टिकट बुक करवाया जा सकता है।

 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक रेलवे ने 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए 21 मई यानी गुरुवार की सुबह 10 बेवसाइट पर बुकिंग शुरू की और देखते ही देखते करीब डेढ़ लाख टिकटों की बुकिंग हो गई। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों ने महज एक घंटे में 1 जून से चलने वाली 73 ट्रेनों के लिए 1,49,025 टिकटों की बुकिंग कर डाली। इसके तहत 2,90,510 लोगों की टिकट बुक की गई।

पीयूष गोयल ने बताया कि एक जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए सिर्फ ढ़ाई घंटे में सेकेंड क्लास पैसेंजर्स ट्रेन के लिए 4 लाख से ज्यादा टिकटों की बुकिंग हुई। उन्होंने कहा कि टिकटों की बुकिंग को देखते हुए लगता है कि काफी संख्या में लोग घरों को जाना चाहते हैं। वही कुछ लोग वापस आना चाहते है। पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करेगी।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: