ITR Filing: अभी तक नहीं भरा है, तो जल्दी भरें इनकम टैक्स, 31 अगस्त के बाद लगेगा जुर्माना

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income-Tax Dept) ने पुष्टि की है कि रिटर्न दाखिल करने की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया गया है। आयकर भरने (ITR Filing) की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2019 ही है।

इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2019 है। (फोटो- सोशल मीडिया)

अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स जमा नहीं किया है, तो आज ही अपने सारे काम छोड़कर रिटर्न दाखिल कर लें। सोशल मीडिया पर टैक्स भरने की तारीख बढ़ाए जाने की खबरों पर जरा भी विश्वास ना करें। दरअसल आयकर विभाग (Income-Tax Dept) ने बीते शुक्रवार इस बात की पुष्टि की थी कि 2019-20 के लिए रिटर्न दाखिल करने (ITR Filing) की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2019 ही है, सोशल मीडिया पर तारीख बढ़ाए जाने की खबरें महज अफवाह हैं।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि सीबीडीटी के संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर टैक्स भरने की लास्ट बढ़ाए जाने की खबरें फैल रही हैं, जोकि सरासर गलत हैं। टैक्सपेयर्स को सलाह दी जाती है कि वह 31 अगस्त, 2019 तक आयकर भर लें।

इस वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में इनकम टैक्स भरने की तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2019 करने की बात कही गई है। टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने में हो रही दिक्कतों की वजह से डेट आगे बढ़ाने की कही जा रही है। आयकर विभाग ने ट्वीट कर इसे अफवाह करार दिया।

31 अगस्त, 2019 के बाद भरना होगा जुर्माना

बताते चलें कि जो लोग आज इनकम टैक्स नहीं भर पाते हैं, तो वह भी 31 मार्च, 2020 तक आयकर जमा कर सकते हैं। उन लोगों को जुर्माने के साथ टैक्स भरना होगा। आयकर विभाग के अनुसार, तय समय सीमा में टैक्स जमा नहीं करने वाले अगर 31 दिसंबर तक टैक्स भरते हैं तो उनपर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। 1 जनवरी से 31 मार्च, 2020 तक जमा करने वालों पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। यह जुर्माना पांच लाख से अधिक की आय वालों के लिए है। पांच लाख से कम आय वालों को 1 हजार रुपये जुर्माना देना होगा।

मोदी सरकार जल्द दे सकती है मिडिल क्लास को तोहफा, इनकम टैक्स स्लैब में होंगे ये बड़े बदलाव!

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।