अब तीनों सेनाओं का चीफ होगा CDS, देश के लिए मोदी ने किए कई बड़े ऐलान, जानिए भाषण की 10 प्रमुख बातें

देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2019) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Speech) ने अपने 92 मिनट के भाषण में देश के लगभग हर मुद्दे पर अपनी बात रखी, घोषणा की और चिंता जताई। यहां हम आपको बता रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें-

पीएम मोदी। (फोटोः ट्विटर)

देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2019) अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय झंडा फहराया और देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने 92 मिनट के भाषण में देश के लगभग हर मुद्दे पर अपनी बात रखी, घोषणा की और चिंता जताई। यहां हम आपको बता रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi Speech) के भाषण की 10 बड़ी बातें-

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने देश भर में भारी बारिश और बाढ़ से होने वाली परेशानियों का जिक्र किया और सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने की बात कही। उन्होंने एनडीआरएफ और बचाव दलों की कार्यों की सराहना भी की।
  2. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक को खत्म कर कानून बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं कितनी डरी हुई थीं। वह तीन तालाक से डरती थी, कुछ तीन तलाक से पीड़ित थी। उनकी सराकर ने इस प्रथा को खत्म कर दिया।
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी नई सरकार ने 70 दिनों से कम समय में आर्टिकल 370 को हटा दिया। उन्होंने कहा कि वह जम्मू, कश्मीर और लद्दाख की सेवा करना चाहते हैं।
  4. पीएम मोदी ने पर्यावरण भी चिंता जताई। उन्होंने लोगों से पॉलीथीन का इस्तेमाल ना करने और थैले का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने दुकानदारों से भी ऐसा ही करने को कहा है। पीएम मोदी ने लोगों से दुनिया घूमने जाने से पहले अपने देश घूमने की बात कही। उन्होंने कहा की देश के लोग तय करें कि 2022 से पहले अपने देश की 15 टूरिस्ट जगह पर जाएंगे।
  5.  प्रधानमंत्री ने सैन्य सुरक्षा के लिहाज से जल, थल और वायु सेना के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए एक सेनापति बनाने की घोषणा की। इस सेनापति को ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ (Chief of Defence Staf) कहा जाएगा।
  6.  पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमने 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना संजोया है। कुछ लोगों को ये मुश्किल लगाता है, लेकिन मुश्किल लक्ष्य नहीं रखेंगे तो देश आगे कैसे बढ़ेगा। मुश्किल चुनौतियों को नहीं उठाएंगे तो चलने का मिजाज कैसे बनेगा।
  7.  पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बहुत सफलता हासिल की है। ये तो अभी एक पड़ाव है, उनकी मंजिल ईज ऑफ लिविंग है। सामान्य लोगों को सरकारी काम के लिए कोई मशक्कत न करनी पड़े, उसके हक का उसे आसानी से प्राप्त हो, इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं।
  8.  पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में 21वीं सदी की जरुरत के मुताबिक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला किया गया है।
  9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया आज असुरक्षा और आतंकवाद से घिरी हुई है। दुनिया कहीं ना कहीं मौत का साया मंडराता रहता है। भारत आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वालों को हम दुनिया के सामने बेनकाब करेंगे और आतंकवादियों का खात्मा करेंगे।
  10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में आधे से अधिक घर ऐसे हैं जिनमें पीने का साफ पानी नहीं है। उनके जीवन का बड़ा हिस्सा पानी लाने में खप जाता है। इस सरकार ने हर घर में जल, पीने का पानी लाने का संकल्प किया है। आने वाले दिनों में जल जीवन मिशन को लेकर आगे बढ़ेंगे।

यहां देखिए लाल किले की प्राचीर पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें

यहां देखिए लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।