Independence Day 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को किए कई वादे, पानी बचाने के लिए कही ये बातें

देश आज 73वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2019) मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Speech) ने एक बार फिर लाल किला की प्राचीर पर तिरंगा फहराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 6 बार यहां से तिरंगा फहरा चुके हैं और देश को संबोधित कर रहे हैं।

लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी। (फोटोः ट्विटर)

देश आज 73वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2019) मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लाल किला की प्राचीर पर तिरंगा फहराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 6 बार यहां से तिरंगा फहरा चुके हैं और देश को संबोधित किया। लेकिन नई सरकार बनने के बाद उनका ये पहला भाषण था। यहां पढ़िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से क्या कहा-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीनों सेनाओं में तालमेल को बढ़ाने के लिए अब उनका एक सेनापति बनाया जाएगा। जिसे ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ कहा जाएगा। सेना के इतिहास में ये पद पहली बार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं को एक साथ चलना होगा।

बढ़ती जनसंख्या  पर जताई चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बढ़ती जनसंख्या को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर हमें आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना होगा। सीमित परिवार से न सिर्फ खुद का बल्कि देश का भी भला होने वाला है। उन्होंने कहा कि जो छोटे परिवार के फायदे को लोगों को समझा रहे हैं, उन्हें सम्मानित करने की जरूरत है। छोटा परिवार रखने वाले देशभक्त की तरह हैं। घर में किसी भी बच्चे के आने से पहले सोचें कि क्या हम उसके लिए तैयार हैं, उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम तैयार हैं।

जल संरक्षण और पानी को बचाने की अपील

प्रधानमंत्री ने कहा कि बारिश के पानी को रोकने, समुद्री पानी, माइक्रो इरिगेशन, पानी बचाने का अभियान और बच्चों को पानी के महत्व की शिक्षा दी जाए। प्रधानमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 70 साल में जो काम हुआ है अगले पांच वर्षों में उससे पांच गुना अधिक काम होगा, हमें इसकी कोशिश करनी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में आधे से अधिक घर ऐसे हैं जिनमें पीने का साफ पानी नहीं है। उनके जीवन का बड़ा हिस्सा पानी लाने में खप जाता है। इस सरकार ने हर घर में जल, पीने का पानी लाने का संकल्प किया है। आने वाले दिनों में जल जीवन मिशन को लेकर आगे बढ़ेंगे। इसके लिए केंद्र और राज्य मिल कर साथ काम करेंगे। साढ़े तीन लाख करोड़ से भी ज़्यादा इस पर खर्च करने का संकल्प किया है।

आतंकवाद को पना देने वाले देश को करेगा बेनकाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया आज असुरक्षा और आतंकवाद से घिरी हुई है। दुनिया कहीं ना कहीं मौत का साया मंडराता रहता है। भारत आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वालों को हम दुनिया के सामने बेनकाब करेंगे और आतंकवादियों का खात्मा करेंगे। कुछ लोगों ने सिर्फ भारत नहीं हमारे पड़ोसी देशों को भी आतंकवाद से परेशान करके रखा है। बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका आतंकवाद से जूझ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ऐसे में मूकदर्शक नहीं बना रहेगा।

आर्टिकल 370 हटाना जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि अगर आर्टिकल 370 इतना ही महत्वपूर्ण था तो 70 साल तक भारी बहुमत के बाद भी पूरानी सरकारों ने उसे स्थाई क्यों नहीं किया। लेकिन आप भी जानते थे ये सही नहीं है, पर इसे हटाने की आपको हिम्मत नहीं थी। मेरे लिए देश का भविष्य ही सब कुछ है, राजनीतिक भविष्य कुछ नहीं।

पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 के कारण घाटी के लोगों को कई सुविधाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा था। वहां पर भ्रष्टाचार और अलगाववाद ने अपने पैर जमा लिए थे। वहां के दलितों, गुर्जर समेत अन्य लोगों को उनके अधिकार नहीं मिल पा रहे थे जो अब उन्हें मिलने वाले हैं।

जम्मू कश्मीर को दिया परिवारवाद और भ्रष्टाचार

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 70 साल की व्यवस्थाओं ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद को जन्म दिया है, परिवारवाद को बढ़ावा दिया है और भ्रष्टाचार-भेदभाव को मजबूती दी। जम्मू-कश्मीर के सभी भाई बहनों को समान अधिकार मिले इसके लिए और उनके सपनों को आजादी देने का काम हमने किया है।

तीन तलाक के खिलाफ कठिन फैसला

पीएम मोदी ने कहा कि हमने हमारी मुस्लिम बहनों को सामान अधिकार देने के लिए ट्रिपल तलाक के खिलाफ ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया। ये निर्णय राजनीति के तराजू से तोलने के निर्णय नहीं होते हैं, बल्कि सदियों तक माताओं-बहनों के जीवन की रक्षा की गारंटी देते हैं।

यहां देखिए लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।