इस बार भारत अपना 15 अगस्त (15 August) को 73वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2019) मनाने जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वहीं, कई घरों में बच्चें और बड़े पतंग उड़ाएंगे। इस राष्ट्रीय पर्व के शानदार जश्न के मौके पर हम उन वीरों को याद करेंगे जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया था। ऐसे में इस मौके पर आप एक-दूसरो को वो शुभकामनाएं संदेश भेजें जिनमें बलिदान देने वाले वीरों और देश के लिए सम्मान बसा हो। वैसे कल का दिन एक और वजह से खास है, क्योंकि 15 अगस्त के दिन रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) भी है।
स्वतंत्रता दिवस पर करीबियों को भेजे ये निम्न मैसेज और शायरियां।
आओ झुके सलाम करे उन्हें जिनके हिस्स में ये मुकाम आता है
खुशनासीब होते है वो लोग जिनका खून वतन के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना
जय हिन्द जय भारत
नफरत बुरी है, न पालो इसे
दिलो में खलिश है, इस निकालो
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, इसे संभालों
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
वतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई