World Cup 2019: भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हराया, 7वीं बार सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

वर्ल्ड कप (World Cup 2019) का आज एक और रोमांचक मैच था जिसमें भारत और बांगलादेश (India Bangladesh World Cup Match 2019) के बीच टक्कर देखने मिली। भारत बांगलादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है।

इंडिया ने बांगलादेश को 28 रन से हरा दिया(फोटो:'ट्विटर)

आज वर्ल्ड कप (World Cup 2019) का एक और रोमांचक मैच था जिसमें भारत और बांगलादेश (India Bangladesh World Cup Match 2019) के बीच दिलचस्प टक्कर देखने मिली। टॉस जीतते हुए जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  50 ओर में 9 विकेट पर 314 रन बनाए वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया।

इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 104 और लोकेश राहुल ने 77 रन की बेहतरीन पारी खेली। वर्ल्ड कप के 40वें मैच में मंगलवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और बांगलादेश (India Bangladesh Match Result) के मैच में टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 7वीं बार सेमीफाइनल में पहुंच गई। जसप्रीत बुमराह ने मुस्ताफिजुर को बोल्ड कर बांग्लादेश का आखिरी विकेट झटका।था रहमान बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

टीम इंडिया की इस कामयाबी पर बीसीसीआई ने भी ट्वीट करते हुए सेमीफाइनल में टीम के पहुंचने पर खुशी जताई….

आपको बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार तीसरी बार हराया है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के 8 मैच में 13 अंक हो गए। इसके साथ ही ये टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका (India Sri Lanka World Cup 2019 Match) से 6 जुलाई को होगा। इस मैच का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है और उम्मीद है कि ये मैच भी बेहद दिलचस्प होगा। टीम इंडिया की इस जीत पर आपका क्या कहना है, कमेंट करके हमें बताएं।

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।