PM Narendra Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे देश को संबोधित किया है। उन्होंने पूरे देश को 21 दिनों के लिए कोरोना वायरस के प्रकोप के वजह से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है और देशवासियों को घर से बाहर निकलने किया है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है।
बता दें, भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 551 हो गई है। वहीं कोरोनावायरस से अबतक 9 लोगों की जान जा चुकी है।
Important Highlights from PM Narendra Modi speech on Coronavirus:
India Lockdown में क्या कर सकते है-
* घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें।
* पीएम मोदी ने कहा कि इसे एक तरह का कर्फ्यू ही समझें।
* कर्फ्यू के दौरान डरने की कोई बात नहीं है। आपको जरुरत वाली चींजे, दवाइयां मिलती रहेंगी।
My fellow citizens,
THERE IS ABSOLUTELY NO NEED TO PANIC.
Essential commodities, medicines etc. would be available. Centre and various state governments will work in close coordination to ensure this.
Together, we will fight COVID-19 and create a healthier India.
Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
* ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है।
* आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें।
By converging around shops, you are risking the spread of COVID-19.
No panic buying please.
Please stay indoors.
I repeat- Centre and State Governments will ensure all essentials are available. https://t.co/bX00az1h7l
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
India Lockdown में क्या नहीं कर सकते-
* 24 मार्च की रात से लोग घर के बाहर बिलकुल भी नहीं जा सकते।
* किसी भी अफवाह, अन्धविश्वास से बचें। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न लें।
* 24 मार्च की रात से 21 दिनों के लिए कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अब तक 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।
* निवेदन करते हुए पीएम मोदी ने कहा अपने जीवन से किसी भी तरह का खिलवाड़ ना करें।
* अगर आप घर से बाहर आते हैं तो अपनी और अपने परिवार की जीवन को खतरे में डाल रहे है।
* कोई भी रोड पर घूमने ना निकले।
‘कोरोना का इंफेक्शन साइकिल तोड़ने के लिए 21 दिन जरूरी’
प्रधानमंत्री ने कहा, “आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस का संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है। आपको ये याद रखना है कि कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ लगता है, वो संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता। इसलिए ऐहतियात बरतिए, अपने घरों में रहिए।”