कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया की रफ़्तार थम गई है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस बीच भारत के एक परेशानी बढ़ाने वाली रिपोर्ट और सामने आई है। अमेरिका की एक संस्था ने भारत कोरोना वायरस को लेकर एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा बहुत ज्यादा बताया गया है।
अमेरिका स्थित सेंटर फॉर डिसीज, डायनामिक्स एंड इकोनॉमिक पॉलिसी (CDDEP) ने 20 अप्रैल को एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सितंबर माह तक Covid-19 संक्रमण के कुल 111 करोड़ मामले सामने आ सकते हैं। ये लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बाद भी संभव है। thehindubusinessline.com में प्रकाशित की गई CDDEP की इस रिपोर्ट के बारे में बताया गया है।
अमेरिका स्थित सेंटर फॉर डिसीज, डायनामिक्स एंड इकोनॉमिक पॉलिसी (CDDEP) की रिपोर्ट कोरोना के नए मामलों के आंकड़ों पर आधारित हैं। लेकिन SARS-CoV-2 वायरस की नवीनता को देखते हुए, इन अनुमानों में अभी भी कुछ अंतर्निहित अनिश्चितता है। इस रिपोर्ट का टाइटिल है- भारत में कोविड-19 । जिसमें बताया गया है कि कई अन्य देशों जैसे कि चीन, इटली, अमेरिका, यूके और स्पेन ने काफी समय तक कोरोना के कम मामलों के बाद मामलों में अचानक विस्फोट देखा गया। इसी तरह भारत में भी ये संभव हो सकता है।
अगर आज की कोरोना स्थिति की बात की जाए तो देश में कोरोना से कुल संक्रमितों लोगों की संख्या 21 हजार को पार कर गई है। देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 21,700 हो गई है। इनमें एक्टिव केस की संख्या 16,689 है जबकि कोरोना से देश में अब तक 686 लोगों की जान भी जा चुकी है। इसी के साथ ही देश में अब तक4,325 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।
Coronavirus Live Updates: मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या 6400 पार, दिल्ली में आए 128 नए मामले
View Comments (1)
अमेरिका की CDDEP #संस्था ने COVID19 के #भारत में संक्रमण को लेकर पेश की गई अपनी सर्वे रिपोर्ट में लिखा है कि भारत में अक्टूबर तक #111 #करोड़ #लोगों को #कोरोना वायरस का #संक्रमण #फैलने की #संभावना है जबकि भारत की #कुल #आबादी ही 130 करोड़ है यानि एक मायनों में समस्त भारतीयों में CDDEP संस्था के अनुसार #संक्रमण फैल जाएगा । बेहद #शर्मनाक रिपोर्ट है ये, और यदि इस संस्था के #सर्वे इतने #सत्यापित होते हैं तो अपने देश #अमेरिका के बारे में #सही सर्वे रिपोर्ट #क्यों #नही #प्रस्तुत करते हो ?
अमेरिका तो अपने यहां COVID-19 के संक्रमण से मरने वालों का वास्तविक आंकड़ा भी छुपा रहा है । #CDDEP संस्था को सबसे पहले अमेरिका के भविष्य के बारे में सोचों, भारत अपनी व्यवस्था खुद सम्भालने में सक्षम है ।
#ASHOK KUMAR GUPTA
Chief General Secretary
JAYHIND JAYBHARAT PARTY