वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार पर इमोशनल हुआ फैन, रोते हुए बोला- इनसे दंगल लड़वाओ! देखिए वायरल वीडियो

रविवार को पाकिस्तान और इंडिया का वर्ल्ड कप 2019(World Cup 2019) में महामुकाबला हुआ। इसमें पाकिस्तान ( India Pakistan Match) को करारी हार मिली। पाकिस्तान (Pakistani Fan Video) के इस हार पर एक फैन ने रोते हुए अपना दुख बयां किया। देखिए ये मजेदार वीडियो।

पाकिस्तान की हार पर एक पाकिस्तानी फैन ने रोते हुए अपना दुख बयां किया(फोटो:ट्विटर)

बीते रविवार को क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी दिलचस्प भरा दिन था। इंडिया पाकिस्तान (India Pakistan Wodrld Cup 2019 Match) के बीच हुए महामुकाबला में पाकिस्तान की करारी हार हुई। पाकिस्तान की इस हार पर उनके फैंस उनसे खासा नाराज हैं और ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लेकिन इनके बीच एक ऐसा शख्स भी है, जो इस हार से काफी दुखी हुआ और पाकिस्तानी क्रिकेटरों की लाइफस्टाइल पर सवाल उठाता नजर आया। ट्विटर पर इस शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें ये रोता हुआ भी नजर आ रहा है।

दरअसल इस वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन (Pakistani Fan Emotional Viral Video) नजर आ रहा है। वो पाकिस्तानी क्रिकेटर के खान-पान और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो न करने पर नाराज दिख रहा है। इतना ही नहीं, वो अपनी बात कहते-कहते इमोशनल होकर रो पड़ा है। अपने इस वीडियो में उसने कहा, ‘मुझे पता चला है कि कल रात ये (पाकिस्तानी क्रिकेटर) बर्गर खाते रहे हैं। कल रात ये लोग पिज्जा खाते रहे हैं। इनसे क्रिकेट छुड़वाओ और दंगल लड़वाओ। इनसे कहो दंगल लड़ें। मतलब कोई फिटनेस नहीं, हम लोग इनसे इतनी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं। ये लोग बर्गर-पिज्जा खा रहे हैं।’

देखिए ये  मजेदार वीडियो…

इस वीडियो में जिस तरह से इस शख्स ने मासूमियत से पाकिस्तान के हारने का दुख बयां किया है उसे देखकर आपको एक पल के लिए हंसी आ जाएगी। इतना ही नहीं, इस वीडियो में इस शख्स के बगल में खड़ा एक व्यक्ति पाकिस्तान के झंडे से उसके आंसू पोंछता नजर आ रहा है और रोते हुए शख्स को सांत्वना दे रहा है। यकीनन नाराजगी जाहिर करने का ऐसा दिलचस्प तरीका आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

जानिए इंडिया-पाकिस्तान के इस मैच को देखऩे कौन-कौन सेलिब्रिटी पहुंचे थे…

वीडियो में देखिए इंडिया के इस जीत पर सेलिब्रिटी ने क्या रिएक्शन दिया…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।