India Vs Pakistan: रोहित शर्मा का शतक, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले दूसरे भारतीय

वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) की खिताबी जंग के लिए भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हैं। रोहित शर्मा ने 140 रन बनाए। विराट कोहली के बाद वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले वह दूसरे भारतीय बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने बनाए 140 रन और विराट कोहली जड़ चुके हैं अर्द्ध शतक। (फोटो- ट्वि्टर)

वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) की खिताबी जंग की ओर बढ़ते हुए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के छक्के छुड़ा रही थी कि तभी बारिश ने रोमांचक मुकाबले में खलल डाल दी। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच (India Vs Pakistan) मैच खेला जा रहा है। फिलहाल बारिश के चलते खेल रोका गया है। भारत 305 रन बना चुका है। 20 गेंद बाकी हैं। इसके बाद पाकिस्तान बैटिंग के लिए मैदान में उतरेगा। आज के मैच में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 140 रन बनाए। विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा दूसरे भारतीय बन गए हैं।

रोहित शर्मा और केएल राहुल (KL Rahul) भारत के ओपनिंग बैट्समैन थे। रोहित 140 रन बनाकर आउट हो गए। इसी के साथ उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में अपना 24वां और वर्ल्ड कप में दूसरा शतक जड़ा। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाई है। इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ रोहित और राहुल की पार्टनरशिप ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 100 का आंकड़ा पार करने वाली इस जोड़ी ने 1996 के वर्ल्ड कप में नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर की 90 रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा है।

फिलहाल बारिश रुकते ही एक बार फिर विराट कोहली और विजय शंकर (Vijay Shankar) मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। गौरतलब है कि भारत के साथ मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत और पाकिस्तान 7वीं बार भिड़ रहे हैं। वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पाकिस्तान आज तक भारत से नहीं जीत पाया है। देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक बारिश रुकने की दुआएं मांग रहे हैं। देशभर से कई सेलेब्स भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे मुकाबले को देखने के लिए मैनचेस्टर पहुंचे हैं।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए तैयार हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे, जानिए क्या करने जा रही हैं पूनम पांडे?

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, बॉलीवुड सेलेब्स का आया ऐसा रिएक्शन, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।