साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टेस्ट टीम (India vs South Africa) का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीरीज की अगुवाई करेंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में जगह दी गई है। जैसा कि पहले से तय माना जा रहा था, केएल राहुल (KL Rahul) की इस सीरीज से छुट्टी हो गई है। उनकी जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दिया गया है। गिल को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया कि रोहित शर्मा इस सीरीज में बतौर ओपनर खेलेंगे। मयंक अग्रवाल दूसरे सलामी बल्लेबाज होंगे। बीसीसीआई ने टेस्ट टीम का ऐलान करते हुए ट्वीट किया है। टीम में विराट कोहली (कैप्टन), अजिंक्य रहाणे (वाइस-कैप्टन), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जमप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और शुभमन गिल को शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने यह ट्वीट किया है…
India’s squad for 3 Tests: Virat Kohli (Capt), Mayank Agarwal, Rohit Sharma, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane (vc), Hanuma Vihari, Rishabh Pant (wk),Wriddhiman Saha (wk), R Ashwin, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Ishant Sharma, Shubman Gill
— BCCI (@BCCI) September 12, 2019
टेस्ट मैच से पहले खेले जाएंगे 3 टी-20 मैच
बताते चलें कि साउथ अफ्रीका की टीम के भारत दौरे की शुरूआत 15 सितंबर से हो रही है। सीरीज में पहले तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों का मुकाबला होगा। 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापटनम में खेला जाएगा। 10 अक्टूबर से सीरीज का दूसरा मैच पुणे में होगा और तीसरा टेस्ट मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को खराब परफॉर्मेंस की वजह से टीम से बाहर होने का खामियाजा उठाना पड़ा है। केएल राहुल पिछली 12 पारियों में एक भी अर्द्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उनका औसत 17.72 रहा है।
हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और करण जौहर के खिलाफ केस दर्ज
युवराज सिंह के संन्यास पर बॉलीवुड सितारों ने किया उन्हें याद, देखिए वीडियो…