भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अब दुनिया के सबसे खतरनाक लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे (AH 64E Apache Helicopters) की ताकत से लैस हो गई है। मंगलवार को पाकिस्तान बॉर्डर के पास पठानकोट एयरबेस (Pathankot Air Force Station) में वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोवा (Air Force chief Marshal BS Dhanoa) की मौजूदगी में 8 अपाचे हेलीकॉप्टर सेना के बेड़े में शामिल हुए।
पठानकोट एयरबेस में मंगलवार को पूजा और वॉटर कैनन (एक तरह की रस्म) के बाद सभी अपाचे हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना के काफिले में शामिल हो गए। वायुसेना प्रमुख धनोवा ने इसपर खुशी जताते हुए कहा, ‘अपाचे हेलीकॉप्टर का इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में शामिल होना सेना के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
4168 करोड़ रुपये में हुआ था 22 अपाचे हेलीकॉप्टर का सौदा
भारत सरकार और अमेरिकी हथियार बनाने वाली कंपनी ‘बोइंग’ के बीच हुए करार के तहत अगले साल तक 14 और हेलीकॉप्टर वायुसेना की शान बढ़ाएंगे। सरकार और कंपनी के बीच 4168 करोड़ रुपये में 22 अपाचे हेलीकॉप्टर का सौदा हुआ था। क्या आप जानते हैं कि अपाचे हेलीकॉप्टर को दुनिया का सबसे घातक लड़ाकू हेलीकॉप्टर क्यों कहा जाता है, अगर नहीं तो जानिए इसकी खासियतें…
1- अपाचे हेलीकॉप्टर लगातार पौने तीन घंटे तक उड़ान भर सकता है।
2- दो इंजन वाला यह हेलीकॉप्टर 280 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।
3- 60 फुट ऊंचे और करीब 50 फुट चौड़े इस हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए दो पायलट जरूरी है।
4- यह लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपने डिजाइन और रफ्तार की वजह से आसानी से रडार की पकड़ में नहीं आता है।
5- अपाचे हेलीकॉप्टर शक्तिशाली टैंक को भी तबाह कर सकता है।
6- अपाचे हेलीकॉप्टर अत्याधुनिक हथियारों से लैस हेलीकॉप्टर है। यह रात में उड़ान भरने में भी सक्षम है।
7- अपाचे हेलीकॉप्टर में हेलिफायर (30 एमएल की दो गन) के साथ-साथ स्ट्रिंगर मिसाइलें भी लगी हुई हैं।
8- अमेरिकी सेना भी इसका इस्तेमाल करती है। इराक से हुई जंग में अमेरिकी सेना ने इस हेलीकॉप्टर की मदद से दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे।
इमरान हाशमी के हाथ लगी दमदार फिल्म, बताएगी भारतीय वायुसेना के इस अफसर के शौर्य की कहानी
भारतीय वायुसेना ने दिखाया अपाचे हेलीकॉप्टर का दम, देखिए वीडियो…