भारतीय वायुसेना का ट्रांसपोर्ट विमान एएन 32 विमान (IAF AN-32 Aircraft Missing) 3 जून का लापता हो गया था, जिसके मलबे को आठ दिन बाद आज दोपहर अरुणाचल प्रदेश के गहरे पहाड़ी क्षेत्र में देखा गया है। इस लापता विमान में 8 क्रू मेंबर सहित 13 यात्री सवार थे। इस विमान का मलबा सर्च ऑपरेशन के दौरान अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले के लिपो के उत्तर में 16 किमी के दूरी पर मिला है। विमान के बाकी हिस्सों की तलाश और इसमें सवार लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक अधिकारी ने बताया कि लापता एएन 32 विमान का मलबा घने जंगलों के बीच 12 हजार फुट गहराई में दिखाई दिया, जहां हल्के हेलीकॉप्टर तक भी लैंड नहीं कर सकते हैं। बुधवार सुबह के लिए एक हेली ड्रॉप की योजना बनाई गई है, क्योंकि मलबे वाली जगह पर पैदल पहुंचने के लिए लिए दो-तीन लगेंगे। मलबे के आसपास की जगह को भ चिन्हित कर लिया गया है।
ये थे लापता विमान में सवार
विमान में सवार लोगों के बचने की उम्मीद न के बराबर है, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। विमान में सवार लोगों की तलाश जारी है। एएन -32 में विंग कमांडर जीएम चार्ल्स, स्क्वाड्रन लीडर एच विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहन गर्ग, सुमित मोहंती, आशीष तंवर और राजेश थापा थे। अन्य रैंकों में वारंट ऑफिसर के के मिश्रा, सार्जेंट अनूप, कॉर्पोरल शारिन, एयरमैन पंकज सांगवान और एस के सिंह और गैर-लड़ाके राजेश कुमार और पुतली थे।
एमआई 17 ने की मलबे की खोज
भारतीय वायुसेना ने बताया कि विमान का मलबा (Wreckage Of AN-32) एमआई 17 विमान ने ढूंढा है। एमआई 17 अभी विमान की लोकेशन के ऊपर है। वायुसेना अब यह पता लगा रही है कि जो मलबा मिला है वह क्या लापता एएन-32 ट्रांसपोर्ट विमान का ही है या कुछ और है।
भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान हुआ लापता, 8 क्रू मेंबर सहित 13 यात्री लापता
यहां देखिए मिस यूनिवर्स का खिताब जितने वाली नफीसा जोसेफ को जब प्यार में मिला धोखा…