एएन 32 विमान के मलबे तक पहुंची भारतीय वायुसेना, घने जंगलों में मिले 8 क्रू मेंबर सहित 13 लोगों के शव

वायुसेना और थलसेना के जवान कड़ी मशक्कत के बाद ऊंचे पहाड़ और घने जंगल में दिखे मलबे तक पहुंचे। मलबे के अलावा क्रू मेंबर्स सहित 13 लोगों के शव बरामद हो गए हैं।

एयरक्राफ्ट एएन 32 विमान का मलबा। (फोटोः ट्विटर)

भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट एएन-32 (AN 32 Aircraft) का मलबा आठ दिन बाद अरुणाचल प्रदेश घने जंगलों के बीच गहरे पहाड़ों में दिखाई दिया, जिसके बाद मलबे तक पहुंचने में वायुसेना को 2 दिन लगे। वायुसेना और थलसेना के जवान कड़ी मशक्कत के बाद ऊंचे पहाड़ और घने जंगल में दिखे मलबे तक पहुंचे। मलबे के अलावा क्रू मेंबर्स सहित 13 लोगों के शव बरामद हो गए हैं।

हालांकि, भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के एक अधिकारी ने बताया कि एएन-32 में सवार कोई भी नहीं बचा है। भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा,’भारतीय वायुसेना 3 जून को हुए एएन 32 विमान क्रैश में अपना जीवन खोने वाले एयर वॉरियर्स को श्रद्धाजंलि देता है और उनके परिवार के साथ खड़ा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’

ये है मरने वालो के नाम

एएन32 विमान क्रैश (AN 32 Crash) में मरने वालों में विंग कमांडर जीएम चार्ल्स, स्क्वाड्रन लीडर एच विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एल आर थापा, एमके गर्ग, आशिष तंवर और सुमित मोहंती, वारंट ऑफिसर के के मिश्रा, सार्जेंट अनूप कुमार, कॉर्पोरल शारिन, एयरमैन पंकज सांगवान और एस के सिंह और गैर-लड़ाके राजेश कुमार और पुतली थे।

एमआई 17 ने की मलबे की खोज

भारतीय वायुसेना ने बताया कि विमान का मलबा (Wreckage Of AN-32)  एमआई 17 विमान ने ढूंढा है। एमआई 17 अभी विमान की लोकेशन के ऊपर है। वायुसेना अब यह पता लगा रही है कि जो मलबा मिला है वह क्या लापता एएन-32 ट्रांसपोर्ट विमान का ही है या कुछ और है। आपको बता दें कि विमान का 03 जून को दोपहर 1 बजे के बाद से रडार सिस्टम से संपर्क टूट गया था। । एएन 32 विमान ने असम के जोरहाट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर 8 क्रू मेंबर सहित 13 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी।

भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान हुआ लापता, 8 क्रू मेंबर सहित 13 यात्री लापता

यहां देखिए नायरा की याद में रोया कार्तिक, पंखुड़ी अवस्थी अहम किरदार में आएंगी नजर…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।