भारतीय वायुसेना का ट्रांसपोर्ट विमान एएन 32 विमान (IAF AN-32) सोमवार को लापता हो गया, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है। विमान से 1 बजे के बाद से कोई संपर्क नहीं हो सका है। AN 32 विमान ने असम के जोरहाट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर 8 क्रू मेंबर सहित 13 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी। लापता विमान की तलाश जारी है।
भारतीय वायुसेना ने सुखोई एसयू-30 कॉम्बेट फाइटर प्लेन, एक सी-130 हरक्युलिस स्पेशल ऑपरेशन एयरक्राफ्ट को विमान की तलाशी में लगाया है, लेकिन एएन-32 विमान का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान यानी इसरो (Indian Space Research Organisation) ने भी अपने रडार इमेजिंग सेटेलाइट की सीरिज आरआईएसएटी को भी लापता विमान को ढूंढने में लगाया है।
सेना के जवान से लेकर ग्रामीण कर रहे हैं मदद
पूर्वोत्तर में खराब मौसम की वजह से लापता विमान को ढूंढने में परेशानियां आ रही हैं। हालांकि सर्च ऑपरेशन जारी हैं, यहां हम आपको बता रहे हैं घटना से जुड़े हुए ने डेवलेपमेंट के बारे में-
– वायुसेना के लापता विमान में 8 क्रू मेंबर्स और 5 यात्री हैं।
– भारतीय वायुसेना ने एमआई-17 चोपर्स के अलावा सी-130जे और एएन-32 विमान जबकि भारतीय सेना ने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर को लापता एंटोनोव एएन-32 विमान को ढूंढने में लगाया हैं। वायु सेना और भारतीय सेना जमीन पर रात को भी विमान की खोज कर रही है।
– अरुणाचल प्रदेश में शी योमी जिला के जिला प्रशासन भी ग्रामीणों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इसके अलावा भारतीय तिब्बत बॉर्डर(ITBP) पुलिस भी लापता विमान को ढूंढने में लगी हुई है।
रक्षा मंत्री और भारतीय वायु सेना ने कहा ये-
#SearchAndRescue Ops: #IAF continues extensive efforts to locate the missing #AN32. P-8 I of #IndianNavy, satellites like RISAT and aircraft equipped with multiple sensors have joined the concerted efforts to locate the missing aircraft. (1/2)
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 4, 2019
Spoke to Vice Chief of @IAF_MCC, Air Marshal Rakesh Singh Bhadauria regarding the missing IAF AN-32 Aircraft which is overdue for some hours.
He has apprised me of the steps taken by the IAF to find the missing aircraft. I pray for the safety of all passengers on board.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 3, 2019
ये किसान मोटर साइकिल पेड़ पर चलाकर तोड़ता है नारियल
यहां देखिए मिस यूनिवर्स का खिताब जितने वाली नफीसा जोसेफ को जब प्यार में मिला धोखा…