भारतीय वायुसेना का AN-32 विमान हुआ लापता, 8 क्रू मेंबर सहित 13 यात्री लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय वायुसेना का ट्रांसपोर्ट विमान एएन 32 विमान (IAF AN-32) लापता हो गया है। विमान से 1 बजे के बाद से कोई संपर्क नहीं हो सका है। AN 32 विमान ने असम के जोरहाट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर 8 क्रू मेंबर सहित 13 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी।

भारतीय वायु सेना विमान। (फोटोः ट्विटर)

भारतीय वायुसेना का ट्रांसपोर्ट विमान एएन 32 विमान (IAF AN-32) लापता हो गया है। विमान से 1 बजे के बाद से कोई संपर्क नहीं हो सका है। AN 32 विमान ने असम के जोरहाट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर 8 क्रू मेंबर सहित 13 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी। लापता विमान की तलाश जारी है। भारतीय वायुसेना ने भी माना है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली है, लेकिन इसका कोई मलवा नहीं दिखा है।

विमान को अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड पर पहुंचना था। वायुसेना ने विमान का तलाशी अभियान जोर शोर से शुरू कर दिया है। मौसम खराब होने की वजह से बचाव अभियान में भी काफी परेशानियां आ रही हैं। बता दें कि एएन-32 विमान रूस द्वारा डिजाइन किया ट्विन इंजन टर्बोप्रॉप ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है, जिसका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना द्वारा बीते चार दशकों से किया जा रहा है। भारतीय वायुसेना ने विमान की खोज के लिए एक सुखोई-30 और सी-130 स्पेशल ऑप्स एयरक्राफ्ट लॉन्च किए हैं।

सर्च अभियान जारी

एएन 32 विमान के लापता होने की खबर के बाद भारतीय वायुसेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है। वायुसेना ने सुखोई 30 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट और सी-130 स्पेशलल ऑपरेशन एयरक्राफ्ट को सर्च ऑपरेशन में लगा दिया गया है। रूस में बना एएन-32 गर्मी और कठिन स्थितियों में अपनी बेहतरीन उड़ान भरने की क्षमता और सैन्य परिवहन के रूप में उपयोग होने वाले विमान के रूप में जाना जाता है। दो इंजन वाले इस विमान का इस्तेमाल मुख्य रूप से माल परिवहन, स्काइड्राइवर, पैराट्रुारों सहित यात्रियों को लाने ले जाने और युद्ध में भी किया जाता है।

यहां देखिए क्या कहते रक्षा मंत्री राजनाथ  सिंह और भारतीय  वायु सेना-

ये किसान मोटर साइकिल पेड़ पर चलाकर तोड़ता है नारियल

यहां देखिए मिस यूनिवर्स का खिताब जितने वाली नफीसा जोसेफ को जब प्यार में मिला धोखा…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।