विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को मिलेगा वीर चक्र, पाकिस्तान के F-16 को गिराकर सही सलामत लौटे थे भारत

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthaman) ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। दुश्मन की आंख से आंख मिलाकर सही सलामत भारत लौटने वाले अभिनंदन को अब 'वीर चक्र' (Vir Chakra) से सम्मानित किया जाएगा।

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था। (फोटो- ट्विटर)

भारत देश इस समय स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2019) के जश्न की तैयारियों में डूबा हुआ है। आजादी के दिन से पहले एक अच्छी खबर आई है। हर बार की तरह इस बार के वीरता पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthaman) को वीर चक्र (Vir Chakra) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

अभिनंदन वर्तमान के अलावा मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल दिया जाएगा। उन्होंने पाकिस्तानी सेना के साथ 27 फरवरी को हुए संघर्ष में फाइटर कंट्रोलर की भूमिका निभाई थी। भारतीय सेना के 8 अफसरों-जवानों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा, इनमें 5 को मरणोपरांत शौर्य चक्र पुरस्कार सम्मान से नवाजा जाएगा। 73वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वीरता पुरस्कार विजेताओं को पदक देकर सम्मानित करेंगे।

बताते चलें कि इस साल फरवरी में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों का बदला भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक से लिया था। इस जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तल्खियां बढ़ गई थीं। पाकिस्तान ने एफ-16 लड़ाकू विमानों से भारत की सीमा पार करने की नापाक कोशिश की, तो भारतीय वायुसेना ने दुश्मन देश को करारा जवाब दिया था।

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पड़ोसी देश के लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस दौरान उनका विमान मिग-21 बाइसन भी क्रैश हो गया था। जिसके बाद वह पीओके में जा गिरे। पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। अभिनंदन के पकड़े जाने के बाद भारत के कूटनीतिक दबाव के चलते पाकिस्तान को झुकना पड़ा और 1 मार्च को वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते वह सकुशल भारत लौटे। अभिनंदन ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने उन्हें शारीरिक तो नहीं, लेकिन मानसिक यातनाएं जरूर दी थीं।

अभिनंदन वर्तमान की भारतीय वायुसेना में वापसी, विंग कमांडर के साथ जवानों के सेल्फी लेने का वीडियो वायरल

पुलवामा आतंकी हमले के बाद सलमान खान ने आतिफ असलम को अपनी फिल्म से दिखाया था बाहर का रास्ता, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।