Indian Army Day: पीएम मोदी सहित इन फिल्मी सितारों ने सेना को किया सैल्यूट, इस अंदाज में दी शुभकामनाएं

फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) ने 1949 में पहले भारतीय आर्मी चीफ (Indian Army Chief) के तौर पर जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान संभालने की जिम्मेदारी ली। इस घटना की आज 71वीं एनिवर्सरी है।

हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है।

आज भारतीय सेना दिवस ( Indian Army Day)है। सीमा पर तैनात और हमारे लिए देश के दुश्मनों का सामना करने वाले हमारे सैनिकों के सम्मान में इंडियन आर्मी डे हर साल 15 जनवरी (15 January) को मनाया जाता है। पाकिस्तान से सटे लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control) और चीन से सटी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (Line of Actual Control)  सीमा पर हमेशा से भारतीय सैनिक दिन-रात तैनात रहते हैं।

फील्ड मार्शल केएम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) ने 1949 में पहले भारतीय आर्मी चीफ (Indian Army Chief) के तौर पर जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान संभालने की जिम्मेदारी ली। इस घटना की आज 71वीं एनिवर्सरी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनिल कपूर, सुशांत सिंह राजपुत और ऋचा चड्ढा सहित कई फिल्मी सितारों ने भारतीय सेना को इंडियन आर्मी डे की शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें सलाम किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर लिखा, ‘सेना दिवस के अवसर पर हमारे जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हम सभी देशवासियों को अपने सैनिकों के दृढ़ संकल्प एवं समर्पण पर गर्व है। मैं उनके अदम्य साहस एवं वीरता को प्रणाम करता हूं।’

सुशांत सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा,’हर भारतीय को हर छह महीने में कम से कम एक दिन भारतीय सैन्य बलों (Indian Armed Forces)के साथ बिताएं और उन नायकों (Heroes)से बहुत कुछ सीखें और जितना संभव हो सकता है उनका सम्मान करें।

ऋचा चड्ढा  ने आर्मी में सर्जन नाना को याद किया

ऋचा चड्ढा ने भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें आर्मी का एक डॉक्टर सेना के एक जवान का ट्रीटमेंट कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘यह मेरे नानाजी हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल धरमवीर प्रसाद। वह एक स्वतंत्रता सेनानी थी और आजादी के बाद इंडियन आर्मी में एक सर्जन थे। वह 1971 के सभी युद्ध में लड़े और एक बार तो उनके पैर में भी गोली लगी। मैं उन्हें याद करती हूं, 2007 में उनका निधन हुआ।’

वहीं, अनिल कपूर ने ट्विटर पर लिखा,’ हमारे देश को अपना जीवन समर्पित करने वाले पुरुषों और महिलाओं को आर्मी डे की शुभकामनाएं। सभी असली हीरोज को मेरा सलाम।’

यहां देखें हिंदी रश का लेटेस्ट वीडियो….

यहां देखे इंडियन आर्मी की तस्वीरें…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।