Union Budget 2020 Date: केंद्रीय बजट 2020 तारीख, समय, उम्मीद और बजट की अहम बातें

Union Budget 2020 Date and Time: केंद्रीय बजट 2020 (Union Budget 2020) पेश होने के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं। आम जनता की निगाह सिर्फ बजट पर ही है कि इस साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट में क्या पेश करने वाली हैं।

Union Budget 2020

Budget 2020 Date: केंद्रीय बजट 2020 पेश होने के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं। आम जनता की निगाह सिर्फ बजट पर ही है कि इस साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट में क्या पेश करने वाली हैं। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार में यह दूसरी बजट है। इस साल देश की अर्थव्यवस्था जीडीपी में गिरावट, बढ़ती इन्फ्लेशन और कम टैक्स आय जैसे कई मुद्दों का सामना कर रही है। जबकि मोदी सरकार (Modi Governement) ने देश की धीमी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए है, जिनमें से कुछ उपाय ने परिणाम भी दिखाया है। हालांकि, अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है।

Union Budget 2020 Date and time:

1 फरवरी यानी शविवार के दिन सीताराम संसद में केंद्रीय बजट 2020 पेश करने वाली है। बजट की प्रस्तुति सुबह 11 बजे शुरू होने की उम्मीद है और यह दोपहर 1.00 बजे तक जारी रहने की संभावना है। आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को जारी किया जाएगा।

केंद्रीय बजट 2020 से क्या उम्मीद कर सकते है?

1. इनकम टैक्स (I-T): केंद्र इनकम टैक्स स्लैब के साथ छेड़छाड़ कर सकता है।

2. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) में राहत: एलटीसीजी, निवेशकों पर से हटाया जा सकता हैं। निवेशक आसानी से अपना कैपिटल मार्केट में निवेश कर सकते हैं।

3. किफायती घर: सरकार इस वर्ष किफायती घरों के लिए 1.5 लाख कर छूट सीमा को बढ़ाकर 45 लाख रुपये या इससे नीचे 75 लाख रुपये कर सकती है।

बजट के दिन शेयर बाजार खुले रहेंगे

शेयर बाजार आम तौर पर शनिवार और रविवार को बंद होते हैं, हालांकि, बजट शनिवार को पेश किया जायेगा इसलिए शेयर बाजार खुले रहेंगे। ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सामान्य घंटों के दौरान किया जाएगा। 2015 में, स्टॉक एक्सचेंज 28 फरवरी, शनिवार को ट्रेडिंग के लिए खुले थे, जब तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था।

बजट 2020 की अहम बातें

1. बजट एक साल का होता है। बजट से हमें आर्थिक तंगी से निकलने का एक उपाय है तथा अपने देश की उन्नति जानने का एक साधन है।

2. जिस तरह आम व्यक्ति अपने घर को चलाने के लिए बजट बनाता है और आगे बढ़ता है उसी तरह देश भी बड़े पैमाने पर, अरबों का बजट बनाकर देश को चलाता है और आगे बढ़ता है।

3. आम जनता की समझी गई टैक्स एवं खर्च का ब्योरा इस बजट में बताया जाता है। एक अच्छे बजट के कारण ही, पता चल पाता है कि अपना पैसा कहां सुरक्षित रखना चाहिए।