चाइनीज ऐप बैन पर किरण मजूमदार ने दी प्रतिक्रिय बोली- इंडिया के स्टार्टअप वालों के लिए है शानदार मौका

सोमवार यानी 30 जून को भारत सरकार (Indian Government) ने चीन के टिकटॉक (Tiktok) सहित 59 एप्प बैन कर दिया। आपको बता दे चीनी ऐप TikTok पर बैन से भारतीय ऐप 'चिंगारी' (Chingari) को बहुत फायदा हुआ है।

बायोकॉन लिमिटेड की एमडी किरण मजूमदार

सोमवार यानी 30 जून को भारत सरकार (Indian Government) ने चीन के टिकटॉक (Tiktok) सहित 59 एप्प बैन कर दिया। आपको बता दे चीनी ऐप TikTok पर बैन से भारतीय ऐप ‘चिंगारी’ (Chingari) को बहुत फायदा हुआ है। इस ऐप को 72 घंटे में करीब 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है। टिकटॉक समेत कई चीनी ऐप का अब भारत में इस्तेमाल नहीं होगा। इस फैसले पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन एंड एमडी किरण मजूमदार शॉ ने भी इस फैसले की तारीफ की है, साथ ही कहा है कि सरकार की ओर से ये एक तरह से भारत के युवाओं के लिए मौका है।

 

किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट कर लिखा कि सरकार की ओर से भारत के टेक स्टार्टअप वालों को एक मौका दिया गया है, अब वो और भी शानदार ऐप बना सकते हैं। अगर ये मौका छूटा तो फिर उन्हें खुद को दोषी ठहराना होगा। टेक जॉब में इस फैसले से फायदा पहुंच सकता है।

 

आपको बता दें कि जिन चीनी ऐप को बैन किया गया है, उनकी भारत में काफी पॉपुलैरिटी थी। ऐसे में अगर इन ऐप को हटाया जाएगा, तो लोग देसी ऐप की तलाश में जुटेंगे और ऐसे में देश के ऐप डेवलेपर्स को फायदा मिल सकता है।

 

भारत में चीन की टिकटॉक ऐप के 20 करोड़ से अधिक यूजर्स थे, ऐसे में भारतीय ऐप्स के लिए बड़ा मौका है। बता दें कि सरकार के इस फैसले पर चीन के विदेश मंत्रालय का भी बयान आया था। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि इस पूरे मसले पर चीन बहुत चिंतित है और पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बयान दिया था कि जिन चीजों को हमें चीन से मंगाना पड़ता है, उनकी लिस्ट बनवानी चाहिए. और देश के उद्योगपतियों से बात कर उन्हें समर्थन देना चाहिए और कहना चाहिए कि ये सब भारत में ही बनाइए।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: