भारतीय मूल के स्टैंड-अप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की स्टेज पर मौत, दर्शकों ने सोचा कॉमेडी एक्ट का हिस्सा

भारतीय मूल के स्टैंड-अप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू (Manjunath Naidu) स्टेज पर दर्शकों को हंसा रहे थे। कार्डियक अरेस्ट पड़ने की वजह से वह अचानक मंच पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। दर्शक समझ रहे थे कि यह उनके कॉमेडी एक्ट का हिस्सा है।

मंजूनाथ नायडू भारतीय मूल के स्टैंड-अप कॉमेडियन थे। (फोटो- फेसबुक)

भारतीय मूल के स्टैंड-अप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू (Manjunath Naidu) की दुबई में मौत हो गई। उनकी मौत उस समय हुई जब वह स्टेज पर कॉमेडी एक्ट कर रहे थे। 36 साल के मंजूनाथ को सुनने के लिए काफी लोग आए थे। बताया जा रहा है कि तनाव और बेचैनी की वजह से अचानक उन्हें कार्डियक अरेस्ट पड़ा और वह स्टेज पर गिर गए। मंच पर ही उनकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंजूनाथ नायडू स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने बेचैनी महसूस की और पास में रखी बेंच पर बैठ गए। थोड़ी ही देर में वह मंच पर गिर पड़े। उनके गिरने के बाद दर्शकों को एक बार के लिए लगा कि यह उनके कॉमेडी एक्ट का एक हिस्सा है। दर्शकों ने इसे मजाक के तौर पर लिया।

स्टेज पर परफॉर्म कर चुके कॉमेडियन और मंजूनाथ नायडू के दोस्त मिकदाद दोहदवाला ने बताया कि मंजूनाथ की परफॉर्मेंस सबसे लास्ट में थी। वह अपने पिता और परिवार के बारे में लोगों को बता रहे थे। अपनी कहानी में उन्होंने तनाव और बेचैनी का जिक्र किया। कुछ ही देर बाद वह स्टेज पर गिर पड़े और कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई।

मिकदाद दोहदवाला ने बताया कि मंजूनाथ नायडू के माता-पिता का निधन हो चुका है। उनके परिवार में उनका एक भाई है। मंजूनाथ का जन्म अबू धाबी में हुआ था। बाद में वह दुबई जाकर बस गए थे। उनके कॉमेडी एक्ट को सुनने और देखने के लिए लोग दूर-दराज से आते थे। मंजूनाथ की मौत से उनके दोस्त सदमे में हैं।

चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह की रोड एक्सीडेंट में मौत, इन फेमस सीरियल में किया था काम

कार एक्सीडेंट में हुई इन दो टीवी एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।