इंडियन रेलवे की फिर खुली पोल, ट्रेन में एसी की ठंडी हवा की जगह बरसने लगा पानी, देखिए ये वायरल वीडियो

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक एसी कोच के एसी से अचानक से काफी तेजी से पानी निकल रहा है। इस वीडियो को एक पैसेंजर ने शेयर किया। यह घटना 29 जून को, बेंगलुरु से पटना जाने वाली ट्रेन बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्स्प्रेस में हुई।

इंडियने रेलवे की एक ट्रेन में लगे एसी से पानी निकलता हुआ। (फोटोः वीडियो स्टिल)

भारतीय रेलवे का आए दिन कोई ना कोई वीडियो अक्सर सामने आता है, जो भारतीय रेलवे की व्यवस्था की पोल खोलता है। हम में से कई लोगों ने उस वीडियो को देखा होगा जिसमें रेलवे कैटरिंग का वर्कर अपने चाय में टॉयलेट में यूज होने वाला पानी मिला रहा था। इस वीडियो (Indian Railway Viral Video) के सामने आने के बाद लोगों ने भारती रेलवे की काफी आलोचना की। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक एसी कोच के एसी से अचानक से काफी तेजी से पानी निकल रहा है। इस वायरल वीडियो को एक पैसेंजर ने शेयर किया। यह घटना 29 जून को, बेंगलुरु से पटना जाने वाली ट्रेन बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्स्प्रेस (Bengaluru-Danapur Sanghmitra Express) में हुई। इस वीडियो को सुयाज्ञ राय नाम के एक यात्री ने शेयर किया। वीडियो के शेयर होती है ये वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी कितनी तेजी से बहता हुआ आ रहा है।

यहां देखिए वायरल वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता की ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच के अपर बर्थ पर लगे एसी के पानी का फ्लो काफी तेजी से अचानक से आता है। कई लोग इसका वीडियो बना रहे हैं। इस कोट में टीटी भी है। ट्रेन के यात्री टीटी को भी इस बारे में बताते हुए सुनाई दे रहे हैं। लोगों ने इस वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल को टैग कर मदद भी मांगी। हालांकि, रेलवे ने इस वीडियो को देखने के बाद तुरंत मुस्तैदी दिखाई और 90 मिनट में एसी को रिपेयर कर पानी के फ्लो को रोक दिया।

रेलवे प्रशासन ने दी सफाई

रेलवे प्रशासन ने एसी से निकले इस पानी पर सफाई भी दी। रेलवे ने कहा कि भारी बारिश और हवा की वजह से मैंटेंस के बाद एसी प्लांट के ड्रेन होल में पानी भरकर इसकी ट्रे में इकट्ठा हो गया था। जोकि अचानक से पैसेंजर एरिया में गिरने लगा था। लेकिन शिकायत मिलने के बाद अगले स्टेशन पर इसकी एसी मैकेनिक से मरम्मत करवाई गई और कोच में भरा पानी साफ किया गया।

87 साल की चारुलता पटेल बनीं इंटरनेट सेंसेशन, मैच जीतने के बाद मिलने पहुंचे विराट कोहली-रोहित शर्मा

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।