200 स्पेशल ट्रैन चलेंगी 1 जून से, जानिए ट्रैन की पूरी लिस्ट, यात्रा के नियम, कैसे करे रिजर्वेशन

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने 1 जून से 200 नई ट्रेनें शुरू करने का फैसला लिया है। जून से AC और नॉन AC ट्रेनें चलाई जाएंगी। आपको बता दें, इंडियन रेलवे ने नियमों में काफी बदलाव किये है।

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने 1 जून से 200 नई ट्रेनें शुरू करने का फैसला लिया है। जून से AC और नॉन AC ट्रेनें चलाई जाएंगी। आपको बता दें, इंडियन रेलवे ने नियमों में काफी बदलाव किये है। अगर आपको इस ट्रैन से सफर करना हैं तो आपके पास रिजर्वेशन होना बहुत जरुरी है वरना आप यात्रा नहीं कर सकते। आप टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते है। इस ट्रैन की बुकिंग आज सुबह यानी 21 मई की सुबह 10 बजे शुरू हो चुकी है। सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्लिकेशन को डाउनलोड करना अनिवार्य है।

यहां देखें ट्रैन की पूरी लिस्ट

बिहार के ट्रेनों की पूरी लिस्ट

02296/05 – दानापुर- केएसआर बेंगलुरू- उदयन एक्सप्रेस
02392/91 – नई दिल्ली – राजगीर – श्रमजीवी एक्सप्रेस
02394/93 – नई दिल्ली – राजेंद्र नगर – संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
04009/10 – आनंद विहार – बापूधाम मोतीहारी – चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
02792/91 – दानापुर – सिकंदराबाद – दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
02801/02 – पुरी – नई दिल्ली – पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
09165/66 – अहमदाबाद – दरभंगा – साबरमती एक्सप्रेस
09045/46 – सूरत – छपरा – ताप्ति गंगा एक्सप्रेस
03201/02 – पटना – लोकमान्य तिलक (टर्मिनल) – पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
02553/54 – सहरसा – नई दिल्ली – वैशाली एक्सप्रेस
02381/82 – हावड़ा – नई दिल्ली -पूर्वा एक्सप्रेस
02303/04 – हावड़ा – नई दिल्ली – पूर्वा एक्सप्रेस
02141/42 – लोकमान्य तिलक (टर्मिलन) – पाटलीपुत्र – लोकमान्य तिलक-पाटलीपुत्र एक्सप्रसे
02557/58 – मुजफ्फरपुर – आनंद विहार – सप्तक्रांति एक्सप्रेस
05273/74 – रक्सौल – आनंद विहार – सत्याग्रह एक्सप्रेस
04673/74 – अमृतसर – जयनगर – शहीद एक्सप्रेस
04649/50 – अमृतसर – जयनगर – सरयू यमुना एक्सप्रेस
05955/56 – डिब्रूगढ़ – दिल्ली -ब्रह्मपुत्र मेल
02149/50 – पुणे – दानापुर – पुणे-दानापुर एक्सप्रेस
02947/48 – अहमदाबाद – पटना – अजीमाबाद एक्सप्रेस
09083/84 – अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर – वाया सूरत
02213/22214 – शालीमार (2200) – पटना (0640) – दुरंतो एक्सप्रेस
02023/24 – हावड़ा जंक्शन (1405) – पटना जंक्शन (2245) – जनशताब्दी एक्सप्रेस
02365/66 – पटना (0600) – रांची (1355) – जनशताब्दी एक्सप्रेस
09039/40 – बांद्रा (टर्मिनल) – मुजफ्फरपुर – अवध एक्सप्रेस
02565/66 – दरभंगा – नई दिल्ली – बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

ट्रैन से सफर करने के लिए Guideline

200 नई ट्रैन से सफर करने के नए नियम

1. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ई-टिकटिंग की सुविधा होगी।

2. अग्रिम आरक्षण की अवधि (ARP) अधिकतम 30 दिन होगी।

3. केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी।

4. स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्री कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचेंगे। आपको सोशल डिस्टन्सिंग का ख़ास ख्याल रखना होगा।

5. सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से मेडिकल जांच की जाएगी और केवल पूर्ण रूप से स्वस्थ्य यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश करने और यात्रा करने की अनुमति होगी

6. सभी यात्रियों को प्रवेश के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य है।

7. पहले चार्ट को ट्रेन के चलने के समय से कम से कम 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा और दूसरे चार्ट को निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 2 घंटे पहले तैयार किया जाएगा.

8. इन ट्रेनों में कोई भी तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।