इंडोनेशिया विमान हादसाः किसी यात्री का जिंदा बच पाना मुश्किल, भारतीय पायलट की मौत

इंडोनेशिया के जकार्ता में सोमवार को विमान हादसा हुआ। Indonesia Plane Crash के कारण चारों ओर अफरा-तफरी मची है। लायन एयर में करीब 189 यात्री सवार थे।

  |     |     |     |   Updated 
इंडोनेशिया विमान हादसाः किसी यात्री का जिंदा बच पाना मुश्किल, भारतीय पायलट की मौत

इंडोनेशिया के जकार्ता में सोमवार की सुबह एक विमान हादसा हुआ है। इंडोनेशिया प्लेन क्रैश (Indonesia Plane Crash) के कारण चारों ओर अफरा-तफरी मची है। लायन एयर (Lion Air) में करीब 189 यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन 189 लोगों में 178 लोगों के अलावा 3 बच्चे, 2 पायलट और 5 केबिन क्रू सवार थे।

हालांकि अभी लायन एयर के कुछ टुकड़े मिले हैं। अब तक सर्च ऑपरेशन जारी है। जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही प्लेन से संपर्क टूट गया। ऐसा माना जा रहा है कि इन 13 मिनट के भीतर ही ये बड़ा विमान हादसा हुआ। इस हादसे ने सबको झकझोर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, लायन एयर पैसेंजर्स को लेकर उड़ान भरी। हालांकि सिक्यूरिटी चेक अप आदि के बाद ही प्लेन उड़ी लेकिन 13 मिनट बाद प्लेन के साथ संपर्क टूट गया। अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

इसी बीच सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने ट्वीट कर कहा, ‘कारावांग के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए लॉयन एयर जेटी 610 विमान के कई टुकड़े बरामद किए गए हैं।’ वैसे इस घटना के कारण को लेकर अभी कुछ बताया नहीं गया है। इस दिल तोड़ने वाली घटना की जानकारी मिलने के बाद इसमें सवार यात्रियों के परिजन एयरपोर्ट पहुंच गए। वे लोग रोत-बिलखते नजर आ रहे हैं। हालांकि लापरवाही आदि के सवाल भी उठ रहे हैं।

2013 का हादसा आया याद
लायन एयर ने सुबह 6.20 मिनट पर जकार्ता से उड़ान भरा था। इसे निर्धारित समयानुसार 7.20 में लैंड करना था। लेकिन 6.33 मिनट पर ही प्लेन क्रैश कर गया। अधिकारियों का कहना है कि जिस समय प्लेन के साथ संपर्क टूटा उस वक्त प्लेन 2 हजार किमी की ऊंचाई पर था। ऐसे में किसी का बच पाना मुश्किल है। बताते चलें कि 2013 में भी यहां से ही एक बोइंग-737 विमान क्रैश हुआ था। इस बड़े हादसे में करीब 108 लोग मारे गए थे। इस दुखद घटना को लेकर बाकि देश ने भी शोक प्रकट किया है।

देखें वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रवि गुप्ता

पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.

ravi.gupta@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply