Instagram New Feature: इंस्टाग्राम एप्लीकेशन (Instagram Application) ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग जगह बना ली है। इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे ज्यादा यूज किए वाले एप्प में से एक बन गया है। अब इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए और भी ख़ुशी की बात है क्युकी इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर एक बेहद ही शानदार फीचर एड करने जा रहा है। इस खास फीचर की मदद से यूजर्स अपने साथियो, दोस्तों या अपने आईडी में किसी के साथ भी स्टोरीज (Stories), मैसेजेस(Messages), वीडियो(Videos), स्टेटस(Status) आसानी से शेयर कर सकेंगे।
मोबाइल डेवलपर और लीकर एलेसेंड्रो पलाजी ने बताया कि इस फीटर को इंस्टाग्राम स्टैंड अलोन वीडियो थ्रेड के नाम से जाना जाएगा। ये थ्रेड लाइव कैप्शन में औडियो को वीडियो फॉर्म में कनवर्ट कर सकेगा। उन्होंन ट्वीट कर जानकारी दी कि इंटाग्राम थ्रेड एप का फीचर इस वीडियो नोट पर कम कर रहा है जो वीडियो के ऑडियो को लाइव कैप्शन में बदल सकेगा। इसकी मदद से रिकॉर्डिंग साथ में की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि जिन यूजर्स को सुनने में तकलीफ होती है, ये फीचर उनके लिए बेहद ही खास मददगार साबित हो सकता है। दरअसल इस फीचर के जरिए यूजर्स को ये समझने में आसानी होगी कि उनके साथी उनसे क्या कहना चाहते है। जिसके बाद वो आसानी से अपना जवाब दे सकेंगे। आपको बता दे दुनिया भर में इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। तस्वीरें शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम बहुत ही ख़ास जगह बना चूका है। अब नए फीचर के साथ यूजर्स और भी एन्जॉय कर सकेंगे।
ये भी पढ़े: Tiktok स्टार शिवानी की गला दबाकर हत्या, दो दिन बाद सैलून में मिला शव
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: