अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः इस शुक्रवार हॉलीवुड में ब्री लार्सन तो बॉलीवुड में तापसी पन्नू दिखाएंगी अपना दम

8 मार्च को 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' पर अमेरिकन ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस ब्री लार्सन की फिल्म 'कैप्टन मार्वल' और बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' रिलीज हो रही है।

ब्री लार्सन की फिल्म 'कैप्टन मार्वल' और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' शुक्रवार को रिलीज हो रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

हर साल 8 मार्च को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है। साल 1975 में संयुक्त राष्ट्र ने 8 मार्च को महिला दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद से हर साल 8 मार्च को पूरी दुनिया ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर महिलाओं को सलाम करती है। इस दिन कई देशों में महिलाओं के सम्मान से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। फिल्मों के लिहाज से इस साल का महिला दिवस बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस बार 8 मार्च को शुक्रवार है और उस दिन हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्री लार्सन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ और बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ रिलीज हो रही है।

मार्वल स्टूडियो की फिल्मों का हॉलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और कई देशों की जनता को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल मार्वल स्टूडियो की कई दमदार फिल्में पाइपलाइन में हैं। दर्शकों को सुपरहिट अवेंजर्स सीरीज के चौथे पार्ट (अवेंजर्सः एंडगेम) का इंतजार है। यह फिल्म इस साल 26 अप्रैल को रिलीज होगी। पिछले साल आई इस सीरीज की तीसरी फिल्म ‘अवेंजर्सः इनफिनिटी वॉर’ ने 2 बिलियन डॉलर (करीब 13 हजार करोड़ रुपये) का कारोबार किया था। इस साल रिलीज होने वाली मार्वल स्टूडियो की फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ से भी काफी उम्मीदें की जा रही हैं। ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस ब्री लार्सन फिल्म में ‘कैप्टन मार्वल’ का किरदार निभा रही हैं। ब्री लार्सन कहती हैं कि हर औरत एक सुपर हीरो होती है।

फिल्म के लिए ब्री लार्सन ने ली थी फ्लाइट ट्रेनिंग

ब्री लार्सन ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने फ्लाइट ट्रेनिंग ली थी। आज भी वह उस अनुभव को याद कर सहम उठती हैं। फ्लाइट ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने खूब उल्टियां कीं। उनकी तबियत तक बिगड़ गई थी। हालांकि ब्री इसे अपने फिल्मी करियर का सबसे खास अनुभव बताती हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को कभी हार नहीं माननी चाहिए। यही वह ताकत होती है जो उसे खास बनाती है। ब्री लार्सन ने अपनी इस फिल्म को महिलाओं को समर्पित किया है। कैप्टन मार्वल फिल्म में सैमुअल एल. जैक्सन, बेन मेल्डेन्सॉह्न, ज्यूड लॉ, क्लार्क ग्रेग और अनेटे बिनिंग मुख्य किरदारों में हैं। एना बोडेन और रायन फ्लेक ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म के दो ट्रेलर पहले ही काफी धमाल मचा चुके हैं। यूट्यूब पर अभी तक इन्हें 9 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

एक कत्ल के इर्द-गिर्द घूमती है ‘बदला’ की कहानी

तापसी पन्नू, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बदला’ भी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म में तापसी नैना सेठी नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं। अमिताभ बच्चन वकील बादल गुप्ता के रोल में हैं, जो 40 साल में एक भी केस नहीं हारे हैं। शादीशुदा तापसी का अर्जुन नाम के लड़के से अफेयर होता है। उसका कत्ल हो जाता है और तापसी पर ही अर्जुन के कत्ल का इल्जाम लगता है। फिल्म की कहानी इसी मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है। तापसी को बचाने का जिम्मा वकील बादल गुप्ता पर है, लेकिन इस मर्डर मिस्ट्री में तापसी पन्नू कैसे घिरती चली जाती हैं या बच जाती हैं, इसके लिए आपको शुक्रवार को यह फिल्म देखनी होगी। ‘बदला’ में मानव कौल, प्रकाश राज, टोनी ल्यूक भी मुख्य किरदारों में हैं। लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले सुजॉय घोष इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। शाहरुख खान इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन का डायलॉग ‘बदला लेना हर बार सही नहीं होता, लेकिन माफ कर देना भी हर बार सही नहीं होता’ काफी पॉप्युलर हो रहा है।

‘आउटलुक’ के कार्यक्रम में बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर खुलकर बोलीं अभिनेत्री आलिया भट्ट, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।