International Yoga Day 2019: दुनियाभर में मनाया जा रहा 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, देखिए तस्वीरें और वीडियो

पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2019) पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) झारखंड में हैं। दुनियाभर से अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियों और नागरिकों के योग करते हुए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं।

दुनियाभर में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। (फोटो- एएनआई व अन्य सोर्स)

आज दुनियाभर में पांचवां ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ (International Yoga Day 2019) मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने झारखंड के रांची स्थित तारा ग्राउंड में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘योग अनुशासन है। समर्पण हैं और इसका पूरे जीवन भर पालन करना होता है। योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है। योग सबका है और सब योग के हैं।’

वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हरियाणा के रोहतक में आयोजित योग कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने भी योग किया। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मोदी सरकार के सभी मंत्री, अलग-अलग दलों के नेता, सेना के जवान और बॉलीवुड हस्तियां योग दिवस पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Yoga Day 2019) ने मुंबई के ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ पर आयोजित योग कार्यक्रम में पहुंच योग किया। देखिए ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर दुनियाभर से मिल रहीं तस्वीरें और वीडियो…

जानिए रजनीकांत ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में क्या कहा?

वीडियो में देखिए पीएम नरेंद्र मोदी की लाइफस्टाइल और नेट वर्थ…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।