पूरे भारत में इस समय लोगों के ऊपर त्योहारों का रंग चढ़ा हुआ हैं कोई मां के लाल रंग में लिप्त है तो कोई रावण के दहन के लिए विशेष तैयारियां कर रहा है। इस दौरान सभी अपने घर सगे-सम्बन्धियो और अपने परिवार के पास जाने को उतावले रहते हैं। घर से दूर बेटे को देखने के लिए मां की बेचैन नजरें भी गेट पर टकटकी लगाएं बैठी रहती हैं। वहीं त्योहारों के इस उत्सव में रेल से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। कभी-कभार तो ऐसा होता है कि भारी भीड़ के चलते ट्रेन में सीट तक नहीं मिलती। यदि आप भी दिल्ली, जयपुर, मुंबई, अजमेर, लखनऊ, पुणे और गोरखपुर से हैं तो ये खबर न केवल आपको खुश करेंगी बल्कि आने वाली इस दिवाली पर आपको आपके परिवार से भी मिलाएगी।
त्योहारों के इस मौसम को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रीगणों के लिए विशेष साप्ताहिक फेस्टिव स्पेशल ट्रेन (Diwali special train 2019) चलाने का फैसला किया है। ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेन देश के मुख्य शहरों जैसे दिल्ली, जयपुर, मुंबई, अजमेर, लखनऊ, पुणे और गोरखपुर आदि से चलेंगी। आइए आपको विस्तार से बताते हैं पूरे रुट के बारे में।
अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर ट्रेन (09623/09624)
अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (09623) हर शनिवार को शाम 4 बजे अजमेर से चलेगी और रात 11.45 बजे दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन पर पहुंचेगी। 5 अक्टूबर से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा, जो कि इस साल के 8 दिसंबर, 2019 तक चलेगा। यह ट्रेन 13 ट्रिप करेगी।
दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन (09624) हर रविवार को देर रात 1.45 बजे दिल्ली से चलकर उसी दिन सुबह 9.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 6 अक्टूबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर, 2019 तक जारी रहेगा। इस ट्रेन में लोगों को एक एसी टू टायर, दो एसी थ्री टायर, पांच स्लीपर क्लास, 6 जनरल क्लास और दो विकलांग क्लास के कोच होंगे। यह ट्रेन किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और दिल्ली कैंट स्टेशन पर रुकेगी।
जयपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (09731/09732)
यह ट्रेन हफ्ते के तीन दिन चलेगी और कुल 80 ट्रिप लगाएगी। जयपुर-दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को जयपुर से सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और उसी दिन दोपहर 1.20 बजे तक दिल्ली कैंट स्टेशन पहुंच जाएगी। वहीं वापसी में दिल्ली कैंट से जयपुर के लिए यह ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को शाम 3 बजे चलेगी और उसी दिन रात में 9.20 बजे जयपुर पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में एक एसी थ्री टायर, तीन स्लीपर क्लास, दो जनरल क्लास, एक एसी चेयर कार, तीन चेयर कार और दो सेकेंड क्लास कोच होंगे।
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-लखनऊ साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन (82107/01020)
यह ट्रेन (82107) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई से हर मंगलवार को दोपहर 2.10 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर में 1.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। हालांकि ये ट्रेन 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 5 नवंबर तक जारी रहेगी। वहीं वापसी में यह लखनऊ से हर बुधवार को दोपहर 3 बजे चलेगी और अगले दिन शाम में 5.35 बजे मुंबई पहुंचेगी। यह ट्रेन कुल 6-6 ट्रिप लगाएगी। 2 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच इसका संचालन होगा। इस ट्रेन में एक एसी टू टायर, आठ एसी थ्री टायर, चार स्लीपर क्लास, तीन जनरल क्लास कोच हैं।
पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन (81453/01454)
यह ट्रेन (81453) हर सोमवार को पुणे से चलकर बुधवार को सुबह 8.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच चलेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन (01454) हर बुधवार को सुबह 10.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच चलेगी। इस ट्रेन में एक एसी टू टायर, पांच एसी थ्री टायर, आठ स्लीपर क्लास, चार जनरल क्लास और दो डिसएबल्ड फ्रेंडली क्लास कोच होंगे।