कहते हैं माता जिसे बुलाती हैं वहीं उसके दर पर आता हैं। हर दिन हजारों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी (vaishno devi) के दर्शन के लिए दुनिया के अलग-अलग कोने से आते हैं और माता का आशीर्वाद लेने के बाद ऊपर भैरों के दर्शन के लिए जाते हैं। मन में सच्ची श्रद्धा और दिल में माता के लिए असीम भक्ति, के साथ ये सफर कब पूरा हो जाता हैं पता ही नहीं चलता। वहीं जैसे की हम जानते हैं कल से पूरे देश में नवरात्र का त्योहार मनाया जाएगा ऐसे में लाखों श्रद्धालु इस बीच वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं। यदि आप भी उनमे से एक हैं तो हम आपके लिए कुछ खास लेके आएं हैं।
आप भी 29 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्रि के पावन मौके पर मां वैष्णो देवी की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज माता के दर्शन होंगे ही साथ ही साथ आपको कश्मीर की सुंदर वादियों को देखने का मौका भी मिलेगा। 7 रात व 8 दिन के इस पैकेज में आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, कटरा और जम्मू घुमाया जाएगा। IRCTC का ये पैकेज 30-04-2020 तक उपलब्ध होगा। ‘पैराडाइज ऑन अर्थ’ नाम के इस टूर पैकेज के तहत आपको श्रीनगर एयरपोर्ट से यात्रा के लिए ले जाया जाएगा। टूर के दौरान आप डल झील में भी घूम सकेंगे। लेकिन सबसे खास बात इस यात्रा के दौरान आपके पास एक पोस्ट पेड मोबाइल कनेक्शन होना जरुरी है।
कितने पैसे का ये पैकेज
IRCTC के इस पैकेज के लिए एक व्यक्ति को 16400 रुपए देने होंगे। वहीं दो लोग हों तो प्रत्येक व्यक्ति से 17210 रुपए लिए जाएंगे। वहीं तीन यात्री के लिए ये शुल्क 13500 रुपए हैं। यदि यात्रियों के साथ कोई बच्चा है जिसकी उम्र 05 से 11 साल के बीच है और उसके लिए बेड चाहिए तो इसके लिए 6070 रुपए शुल्क एक्स्ट्रा देना होगा। वहीं यदि बेड नहीं चाहिए तो 4220 रुपए शुल्क देना होगा।
सुविधाएं क्या मिलेंगी
यात्रियों को थ्री स्टार होटल में रुकने की सुविधा दी जाएंगी। जिसमें ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल है। होटल से साइट सीइंग के लिए जाते समय एयर कंडीशनर व्हीकल की सुविधा है। टूर पैकेज में ड्राइवर कम गाइड सर्विस शामिल है। यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंश दिया जाएगा।
बुकिंग कैसे करें
आप रिजर्वेशन काउंटर से इस टूर पैकेज की बुकिंग आसानी से करा सकते हैं।
टूर पैकेज का शेड्यूल
पहले दिन श्रीनगर के एयरपोर्ट पर दोपहर में मीट ऐंड ग्रीट सेशन के बाद हाउस बोट से राइड कराई जाएगी और फिर होटल में चेक-इन करने के बाद यात्रियों को श्रीनगर घुमाया जाएगा। साथ ही इस दौरान यात्री डल झील में हाउसबोट की सवारी कर सकेंगे।
दूसरे दिन श्रीनगर के टूरिस्ट प्लेस की सैर कराई जाएगी और तीसरे दिन श्रीनगर सहित गुलमर्ग की सैर करेंगे। चौथे दिन श्रीनगर से सोनमर्ग की यात्रा करेंगे और शाम को श्रीनगर लौट आएंगे। पूरे टूर के दौरान स्टे स्टेशन श्रीनगर ही रहेगा।
पांचवे दिन पहलगाम की यात्रा करेंगे। छठे दिन श्रीनगर से कटरा की यात्रा होगी और दिनभर कटरा के दर्शनीय स्थलों की सैर करेंगे। ट्रिप के सातवें दिन कटरा से माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाएंगे। इस दौरान यात्रियों को बाणगंगा तक ड्रॉप कर दिया जाएगा और फिर यात्री माता के दर पर दर्शन कर आस-पास घूम सकेंगे।
शाम के समय यात्रियों को बाणगंगा से पिकअप करके कटरा स्थित होटल में ड्रॉप कर दिया जाएगा। आठवें दिन नाश्ते के बाद होटल से चेकआउटट करने के बाद यात्री जम्मू के लिए रवाना होंगे और यहां साइट सीइंग करेंगे। फिर शाम के समय जम्मू से अपने गंतव्य के लिए फ्लाइट लेंगे।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: वैष्णो देवी के दरबार में जाने वाले भक्तों को रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा