दिवाली के बाद देश लौट सकते हैं इरफान खान, फिल्म की शूटिंग से किया इनकार

इरफान खान के प्रवक्ता ने बताया है कि दिवाली के समय वह भारत लौट आएंगे। कहा जा रहा है कि वह हिंदी मिडियम-2 की शूटिंग शुरू करेंगे।

इरफान खान की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

एक्टर इरफान खान के कैंसर की खबर ने जितना निराश किया था। वैसे ही एक खुश करने वाली खबर आ रही है। दिवाली पर इरफान खान घर लौट सकते हैं। इनके प्रवक्ता ने बताया है कि दिवाली के समय वह भारत लौट सकते हैं। हालांकि यह कहा जा रहा है कि वे यहां पर अपनी फिल्म हिंदी मिडियम की अगली कड़ी हिंदी मिडियम-2 की शूटिंग शुरू करेंगे। इस बात पर उनके प्रवक्ता ने मना कर दिया है। हिंदी मिडियम-2 की शूटिंग होगी या नहीं ये बात को आने के बाद ही साफ हो सकती है। इस दिवाली इनके फैंस के लिए इरफान खान का ये बड़ा तोहफा है।

इरफान खान के प्रवक्ता ने कहा है कि हिंदी मिडियम-2 की शूटिंग को लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैल रही हैं। जबकि इरफान खान किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगे। हालांकि ये तय तो नहीं है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि दिवाली पर घर लौट आएंगे। हिंदी मिडियम-2 की शूटिंग पर जोर डालते हुए कहा कि इस फिल्म को लेकर कोई बात नहीं चल रही है। बताते चलें कि इरफान खान लंबे समय से कैंसर से ग्रसित हैं। इसके इलाज के लिए वह न्यूयॉर्क गए हैं। इनके बाद सोनाली बेंद्रे को भी कैंसर हुआ। हालांकि अभी ये बात भी क्लीयर नहीं हो पाई है कि कैंसर ठीक हो पाया है या नहीं।

कैंसर होने पर लिखा था खत
इरफान ने कैंसर की जानकारी देते हुए खत लिखा था। इस मार्मिक खत ने सबको रुलाया था। इरफान खान ने लिखा था, ‘कुछ महीने पहले अचानक मुझे पता चला था कि मैं न्यूरोएन्डोक्राइन कैंसर से ग्रस्त हूं, मैंने पहली बार यह शब्द सुना था। खोजने पर मैंने पाया कि मेरे इस बीमारी पर बहुत ज्यादा शोध नहीं हुए हैं, क्योंकि यह एक दुर्लभ शारीरिक अवस्था का नाम है और इस वजह से इसके उपचार की अनिश्चितता ज्यादा है। अभी तक अपने सफर में मैं तेज-मंद गति से चलता चला जा रहा था। मेरे साथ मेरी योजनायें, आकांक्षाएं, सपने और मंजिलें थीं। मैं इनमें लीन बढ़ा जा रहा था कि अचानक टीसी ने पीठ पर टैप किया, “आप का स्टेशन आ रहा है, प्लीज उतर जाएं।”

इरफान की बीमारी पर कैसा रहा था अक्षय कुमार का रिएक्शन, देखिए VIDEO…

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.