ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी का जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के बाद एक बार फिर राजस्थान अंबानी परिवार के शादी कार्यक्रम को लेकर चर्चा में है। मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी और पीरामल परिवार के लाडले आनंद पीरामल को आशीर्वाद देने के लिए अमेरिका से लेकर देश की कई हस्तियां पहुंची हैं।
हिलेरी क्लिंटन भी इसमें शिरकत की हैं तो वहीं, मित्तल इंडस्ट्री के चेयरमैन लक्ष्मीनारायण मित्तल जैसी कई हस्तियां उदयपुर पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा बॉलीवुड से शाहरुख खान, जावेद अख्तर, विद्या बालन जैसे सितारें भी पहुंच चुके हैं। 12 दिसंबर को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की शुरुआत किसी वेस्टर्न कल्चर या पार्टी से नहीं बल्कि पूण्य काम से शुरू की गई।
07 दिसंबर से ही गरीबों के लिए ‘अन्न सेवा’ आरंभ की गई है जिसमें 10 दिसंबर तक गरीबों को तीन वक्त का लजीज खाना खिलाया जा रहा है। इन चार दिनों में 20, 400 लोगों को खाना खिलाया जाएगा। यानी कि हर दिन 5,100 लोगों को अन्न दान किया जाएगा। नारायण सेवा संस्थान में इसका आयोजन किया जा रहा है। वैसे इसकी शुरुआत तो चुकी है।
इसके अलावा ईशा अंबानी के मेहंदी-संगीत से पहले महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़े ही भव्य तरीके से आरती की गई। 08 दिसंबर को महाआरती के आयोजन के बाद संगीत-मेहंदी का रस्म शुरू होगा। इससे पहले मेहमानों के लिए फैशन शो, स्वेदस मेला-बाजार, म्यूजिक कंसर्ट आदि का इंतजाम किया गया है।
ऐसे मना पहले दिन का जश्न
उदयपुर के पिछोला झील के किनारे श्रीनाथ भगवान की महाआरती का आयोजन शनिवार को किया गया। इसके बादा गाला डिनर में लजीज व्यंजन का मेहमानों ने लुफ्त उठाया। इसके साथ ही हर दिल अजीज सिंगर अरिजीत सिंह के गीतों ने सबका दिल चुरा लिया। इस दौरान अरिजीत सिंह ने पसंदीदा गानों से महफिल को जवां कर दिया।
इस मौके पर अंबानी और पीरामल परिवार की ओर से मेहमानों का शानदार स्वागत किया जा रहा था। तो वहीं, अंदर ईशा और आनंद मेहमानों के साथ आनंद ले रहे थे। इस मौके पर ईशा ने पीले रंग और आनंद ने ब्लैक शेड शेरवानी पहन रखी थी।
09 दिसंबर रविवार का खास आयोजन
जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि इसकी शुरुआत भी ‘अन्न सेवा’ से होगी। इसके बाद बाकि कार्यक्रम कराए जाएंगे। आज अंबानी और पीरमाल परिवार की ओर से कार्निवल (मेला) का आयोजन रखा गया है। इसमें शामिल होने वाले मेहमान अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम और गेम का हिस्सा बनने वाले हैं।
आज मेहमानों को और भी ज्यादा मजा आने वाला है। ये सब दिन में ही शुरू हो गया है। इसके साथ-साथ खाने का भी खास इंतजाम किया गया है। वैसे आज का प्री-वेडिंग कार्यक्रम सबसे खास है जो कि शाम 07.30 बजे शुरू होगा। इसके अलावा स्वदेश बाजार का आयोजन किया जाएगा। इस बाजार में जाने के लिए स्पेशल ड्रेस कोड रखा गया है। 08 दिसंबर को ही बाजार सजाया जा चुका था।
10 दिसंबर को ये है खास
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10 दिसंबर को भी मेहमानों की खास खातिरदारी की जाएगी। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ड्रेस के साथ मेहमानों को फैशन वॉक करने का मौका मिलेगा। इस दिन मेहमान भी फैशन वॉक कर के इस लम्हे को खास और यादगार बना सकते हैं। इस दिन डांस और संगीत का स्पेशल आयोजन रखा गया है।
12 दिसंबर को मुंबई में शादी
यहां पर प्री-वेडिंग जश्न के बाद 12 दिसंबर को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी मुबंई में की जाएगी। वहां पर मुकेश अंबानी के मुंबई आवास में हिंदू परंपरा के अनुसार किया जाएगा। अंबानी के इस आवास का नाम एंटिलिया है जो कि मुंबई के अल्टमाउंट रोड पर स्थित है। इस 27 मंजिली विशाल इमारत को सजाने का काम शुरू हो गया है।
यहीं से मुकेश अंबानी अपनी लाडली ईशा अंबानी को उसके ससुराल के विदा करेंगे। खबरों की मानें तो इस घर की कीमत 1 अरब डॉलर के करीब है। गौरतलब है कि 11 दिसंबर की कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है। वैसे संभावना है कि इस दिन अंबानी-पीरामल परिवार मुंबई लौट आएगा।
13 दिसंबर का स्पेशल कार्यक्रम
शादी के बाद ईशा-आनंद की शादी का पहला रिसेप्शन होगा। इसका आयोजन मुंबई में 13 दिसंबर को रखा गया है। इस रिसेप्शन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इस दिन नागालैंड के यामाहा आर्टिस्टे निसे मेरुनो अपनी गायिकी से मेहमानों का स्वागत करेंगे।
वैसे तो निसे अंबानी परिवार के लिए पहली बार परफोर्म करने वाले हैं लेकिन पीरामल परिवार के लिए वे 2009 में भी परफोर्म किए थे। स्वाति पीरामल की बेटी नंदिनी पीरामल की शादी में जयपुर में इससे पहले अपनी गायिकी से दिल जीत चुके हैं।
यहां देखिए ईशा-आनंद की एक वीडियो…
यहां देखिए शादी से पहले का जश्न…