संसद में इस सांसद के भाषण के मुरीद हुए नरेंद्र मोदी-अमित शाह, जानिए कौन हैं जामयांग सेरिंग नामग्याल

संसद में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने से जुड़ी बहस में लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) ने हिस्सा लिया था। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जामयांग के भाषण के मुरीद हो गए।

बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने संसद में जोरदार भाषण दिया। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

बीते मंगलवार संसद से लेकर सोशल मीडिया तक एक युवक की चर्चा खूब होती रही। लोग उस युवक का करीब 20 मिनट का भाषण खूब शेयर कर रहे थे। भाषण इतना शानदार कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी खुद इस वीडियो को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। वह युवक कोई और नहीं बल्कि लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) थे।

मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने और राज्य के पुनर्गठन विधेयक पर चर्चा हुई। जामयांग सेरिंग नामग्याल ने भी इस बहस में हिस्सा लिया। जामयांग ने इस अंदाज में अपनी बात रखी कि पीएम मोदी और अमित शाह उनके मुरीद हो गए। उनके पूरे भाषण के दौरान अमित शाह ने खूब ताली बजाई। तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने अपने संबोधन में जामयांग की तारीफ की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी युवा सांसद के भाषण की जमकर सराहना की।

जामयांग सेरिंग नामग्याल ने भाषण के लिए हिंदी को चुना

हिंदी भाषी क्षेत्र से ना आने के बावजूद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने अपने भाषण के लिए हिंदी को चुना और लद्दाख की दुर्दशा के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराते हुए तीखे अंदाज में हमला बोला। इस दौरान जामयांग ने विपक्षी नेताओं पर जमकर चुटकी भी ली। उनके भाषण के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी सीट से उठीं और उनके पास जाकर शानदार स्पीच के लिए बधाई दी। कई सांसदों ने जामयांग के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया अकांउट्स पर शेयर की हैं।

कौन हैं बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल?

जामयांग सेरिंग नामग्याल का जन्म 4 अगस्त, 1985 को लेह के माथो गांव में हुआ था। जामयांग के पिता का नाम स्टैनजिन दोर्जी और मां का नाम ईशे पुतित है। JTN जामयांग का उपनाम है। वह शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम डॉक्टर सोनम वांगमो है। प्रारंभिक शिक्षा के बाद सामाजिक सेवा में रुचि होने की वजह से उन्होंने छात्र राजनीति में कदम रखा। वह ऑल लद्दाख स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।

जामयांग सेरिंग नामग्याल 2019 में जीते लोकसभा चुनाव

34 साल के बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल छात्र राजनीति से संसद की दहलीज तक पहुंचे हैं। वह भौगोलिक आधार पर भारत के सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के सदस्य और चेयरपर्सन भी रह चुके हैं। जामयांग साल 2012 में बीजेपी में शामिल हुए थे। वह लेह के बीजेपी अध्यक्ष रह चुके हैं। जामयांग जम्मू-कश्मीर बीजेपी के मीडिया सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। जामयांग सेरिंग नामग्याल को लिखने का भी शौक है। उनकी लिखी कविताओं का एक संग्रह 2013 में प्रकाशित हो चुका है।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने पर भावुक हुईं अनुपम खेर की मां, लगाए मोदी और किरण खेर जिंदाबाद के नारे

देखिए बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का संसद में जोरदार भाषण…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।