Janmashtami 2019 Live: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है जन्माष्टमी, मथुरा-वृंदावन में ऐसी हैं तैयारियां

आज और कल यानी 23 और 24 अगस्त को कृष्णा जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2019) मनाई जा रही है। जन्माष्टमी के मौके पर देशभर में श्रीकृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा है। कई जगह भगवान श्रीकृष्ण की कथाएं और हवन का आयोजन हो रहा है।

श्रीकृष्ण और राधा रानी। (फोटोः ट्विटर)

देश में आज और कल यानी 23 और 24 अगस्त को कृष्णा जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 201) मनाई जा रही है। जन्माष्टमी के मौके पर देशभर में श्रीकृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा है। कई जगह भगवान श्रीकृष्ण की कथाएं और हवन का आयोजन हो रहा है। जन्माष्टमी के चलते देश के कई जगहों पर दाही हांडी का भी आयोजन किया गया है। आपको बता दें कि इस्कॉन मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व मनाना शुरू हो चुका है। इस्कॉन मंदिर में आज सुबह 4 बजे से 24 अगस्त की देर रात कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव चलेगा। वहीं, कृष्णनगरी मथुरा और वृंदावन में महीने भर पहले से ही इसकी तैयारियां चल रही हैं। मथुरा के बांके बिहारी मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, प्रेम मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर पूरी तरह से सज चुके हैं। बांके बिहारी मंदिर में भी आज ही दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) के पुजारी अशोक गोस्वामी का कहना हा कि वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में 23 अगस्त की रात 12 बजे गर्भगृह में ठाकुर जी का महाभिषेक किया जाएगा। रात 1:55 मिनट पर मंगल आरती की जाएगी। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने फ्रेमवर्क तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरती के बाद रात 2 बजे से सुबह साढ़े 5 बजे तक बांकेबिहारी के दर्शन कर सकेंगे। फिर सुबह 7:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक नन्दोत्सव मनाया जाएगा। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं मथुरा-वृंदावन सहित पूरे देश में किस तरह से मनाया जा रहा है श्रीकृष्ण जन्मोत्सव-

कई राज्यों में जन्माष्टमी का जश्न

देश के कई हिस्सों में आज जन्माष्टमी (Janmashtami Celebration In India) मनाई जा रही हैं। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में सुबह ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का जश्न शुरू हो चुका है। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा अमरावती में कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे कान्हा और राधा के रूप में नजर आए।

इस्कॉन मंदिर की जन्माष्टमी

वहीं, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित इस्कॉन मंदिर (Iskon Temple Janmashtami) में काफी भव्यता के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है। यहां कान्हा-राधा की ड्रेस को 3 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इस ड्रेस को कांचीपुरम सिल्क में बनवाया गया है। कान्हा-राधा की ये ड्रेस 20 साल से एक मुस्लिम परिवार बना रहा है। यहां 2 दिन तक चलने वाले जन्मोत्सव में 12 आरतियां होंगी। राधा-कृष्णा का पंचामृत के साथ सुगंधित तेल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा 108 नदियों का जल और 108 तरह की औषधी से तैयार जल, 15 तरह के फलों का रस, 35 तरह के फूलों की पत्तियो से अभिषेक कियाजा जाएगा।

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह ने की राधा-कृष्णा की पूजा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Janmashtami Celebration) ने जन्माष्टमी के अवसर पर भोपाल के राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान वह नंदकिशोर के वेष में सजे बच्चों के साथ खेलते हुए नजर आए। इस पावन पर्व वे काफी खुश दिखाई दिए।

कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में 24 अगस्त को मनेगी जन्माष्टमी

इस बार मथुरा (Mathura Janmashtami 2019 ) के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव 24 अगस्त को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में 23 से 25 अगस्त तक श्रीकृष्णोत्सव-2019 का आयोजन किया जाएगा। जिसका औपचारिक उद्घाटन 24 अगस्त के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Yogi Aditya Nath) करेंगे। 23 अगस्त से होने वाले श्रीकृष्णोत्सव में भजन गायक अनूम जलोटा और महाभारत सीरियल में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज सहित 1200 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। इस उत्सव में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी शामिल होंगी।

Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दोस्तों- रिश्तेदारों को ऐसे करें विश, भेजें ये शुभकामना संदेश

यहां देखिए श्रीकृष्णा के पॉपुलर भजन…

 

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।