31 मार्च तक पैसेंजर ट्रेनें बंद: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन सौ के पार पहुंच गई है। वहीं 5 लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि देश की सभी यात्री ट्रैन (पैसेंजर ट्रेनें) को 31 मार्च रात 12 बजे तक ट्रेनें बंद करने का फैसला किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बैठक के बाद एक बड़ा फैसला लिया है।
कोरोना वायरस को लेकर रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि रद्द ट्रेनों की सूची में कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे, उपनगरीय ट्रेनें नहीं चलेंगीं। वहीं आज रात 12 बजे तक उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो की सेवाएं जारी रहेगीं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है।
Janata curfew: Corona के खिलाफ देश हुआ एकजुट, पीएम मोदी की पहल पर ‘जनता कर्फ्यू’, देखें तस्वीरें
देश की राजधानी दिल्ली में भी ‘जनता कर्फ्यू’ को लेकर जनता का समर्थन देखने को मिल रहा है। यहां पर लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, वहीँ जो लोग जो लोग बाहर आ भी रहे हैं उन्हें दिल्ली पुलिस गुलाब का फूल देकर ‘जनता कर्फ्यू’ में सहयोग देने के लिए प्रेरित कर रही है। पुलिस कह रही है कि लोग घरों में रहकर कोरोना वायरस से बचें और दूसरों को भी इससे बचाएं।
महाराष्ट्र में भी ‘जनता कर्फ्यू’ का असर देखने को मिल रहा है। यहां सड़कें खाली नजर आ रही हैं। इसी के साथ ही कई इलाकों में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। बता दें कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं। देश में कुल 315 लोगों में से यहां 63 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Coronavirus:PM Modi ने की 5 बजे 5 मिनट तक ताली-थाली बजाने की अपील,आयुर्वेद में है इसका बड़ा महत्व