Janata curfew: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है। वहीं 5 लोगों की मौत भी हो गई है। बड़ी समस्या को देखते हुए बीते गुरुवार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना को लेकर देश को संबोधित किया है। अपने इस संबोधन में पीएम मोदी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की थी। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने 22 मार्च यानी आज जनता से ‘जनता कर्फ्यू’ (Janta Curfew) लगाने की भी अपील की। पीएम मोदी की अपील का पूरा देश मिलकर समर्थन कर रहा है। देखिये देश पूरे देश की तस्वीरें।
Coronavirus:PM Modi ने की 5 बजे 5 मिनट तक ताली-थाली बजाने की अपील,आयुर्वेद में है इसका बड़ा महत्व
देश की राजधानी दिल्ली में भी ‘जनता कर्फ्यू’ को लेकर जनता का समर्थन देखने को मिल रहा है। यहां पर लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, वहीँ जो लोग जो लोग बाहर आ भी रहे हैं उन्हें दिल्ली पुलिस गुलाब का फूल देकर ‘जनता कर्फ्यू’ में सहयोग देने के लिए प्रेरित कर रही है। पुलिस कह रही है कि लोग घरों में रहकर कोरोना वायरस से बचें और दूसरों को भी इससे बचाएं।
Delhi: Indian Railways has cancelled all passenger trains till 10pm today during #JantaCurfew in the view of Coronavirus pic.twitter.com/s1i3lBBbSw
— ANI (@ANI) March 22, 2020
Delhi Metro rail services closed today in view of #JantaCurfew. #Delhi pic.twitter.com/VxeL3Ob2vQ
— ANI (@ANI) March 22, 2020
बहुत बढ़िया @DelhiPolice
जनता कर्फ़्यू के दिन दिल्ली में जो लोग घर से बाहर निकल गए उन्हें गुलाब का फूल देकर जनता कर्फ़्यू के लिए प्रेरित करती दिल्ली पुलिस,कोरोनो से बचें,घर में रहें@CPDelhi @HMOIndia @ndtv @ndtvindia #WarAgainstVirus #ISupportJantaCurfew pic.twitter.com/4V9BkPTwC3— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) March 22, 2020
वहीँ महाराष्ट्र में भी ‘जनता कर्फ्यू’ का असर देखने को मिल रहा है। यहां सड़कें खाली नजर आ रही हैं। इसी के साथ ही कई इलाकों में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। बता दें कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं। देश में कुल 315 लोगों में से यहां 63 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
महाराष्ट्र: आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नज़र आई। यहां तैनात हेड कांस्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वो मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे नहीं तो बाहर भेज देंगे। pic.twitter.com/o4pAWDViGB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2020
Maharashtra: Deserted roads in Nagpur following commencement of #JantaCurfew from 7 am today. Prime Minister Narendra Modi had appealed for the self-imposed curfew in his address to the nation on 19th March. #COVID19 pic.twitter.com/0gDMsyAXar
— ANI (@ANI) March 22, 2020
वहीं पंजाब में राज्य सरकार ने कुछ जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं। लुधियाना में ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान सड़कें खाली दिखीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को दिए अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों से ‘जनता कर्फ्यू’ में अपना सहयोग देने की अपील की थी।
Prime Minister Narendra Modi says, Let us all be a part of #JantaCurfew, which will add "tremendous strength to the fight against #COVID19 menace." The self-imposed curfew to be observed till 9pm today; Visuals from Punjab's Ludhiana pic.twitter.com/erong5of2k
— ANI (@ANI) March 22, 2020
Tamil Nadu: #JantaCurfew underway in Chennai as Coronavirus cases in the country stands at 315 pic.twitter.com/X8JrYUtESP
— ANI (@ANI) March 22, 2020
#JantaCurfew underway in Prayagraj, as number of positive #COVID19 cases in the country rises to 315 pic.twitter.com/i1gePkesUw
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2020
Karnataka: No passengers at Majestic bus station in Bengaluru as people observe self-imposed #JantaCurfew to fight #Coronavirus pic.twitter.com/MAMzRWqIf3
— ANI (@ANI) March 22, 2020
Jharkhand: Deserted Ranchi Railway Station, as all passenger & intercity trains have been cancelled till 10 pm today, in view of #JantaCurfew announced by Prime Minister Narendra Modi. #COVID19 pic.twitter.com/bwICJNdZ2h
— ANI (@ANI) March 22, 2020
Manipur: Empty streets in Imphal as people observe #JantaCurfew pic.twitter.com/8wX1h6hgDc
— ANI (@ANI) March 22, 2020
PM मोदी के जनता कर्फ्यू पर अमिताभ बच्चन ने दिया रिएक्शन, कहा-मैं जनता कर्फ्यू का सपोर्ट करता हूँ