Janata curfew: Corona के खिलाफ देश हुआ एकजुट, पीएम मोदी की पहल पर ‘जनता कर्फ्यू’, देखें तस्वीरें

पीएम मोदी (PM Modi) ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की थी। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने 22 मार्च यानी आज जनता से 'जनता कर्फ्यू' (Janta Curfew) लगाने की भी अपील की। पीएम मोदी की अपील का पूरा देश मिलकर समर्थन कर रहा है। देखिये देश पूरे देश की तस्वीरें।

Janata curfew

Janata curfew: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है। वहीं 5 लोगों की मौत भी हो गई है। बड़ी समस्या को देखते हुए बीते गुरुवार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना को लेकर देश को संबोधित किया है। अपने इस संबोधन में पीएम मोदी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की थी। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने 22 मार्च यानी आज जनता से ‘जनता कर्फ्यू’ (Janta Curfew) लगाने की भी अपील की। पीएम मोदी की अपील का पूरा देश मिलकर समर्थन कर रहा है। देखिये देश पूरे देश की तस्वीरें।

Coronavirus:PM Modi ने की 5 बजे 5 मिनट तक ताली-थाली बजाने की अपील,आयुर्वेद में है इसका बड़ा महत्व

देश की राजधानी दिल्ली में भी ‘जनता कर्फ्यू’ को लेकर जनता का समर्थन देखने को मिल रहा है। यहां पर लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, वहीँ जो लोग जो लोग बाहर आ भी रहे हैं उन्हें दिल्ली पुलिस गुलाब का फूल देकर ‘जनता कर्फ्यू’ में सहयोग देने के लिए प्रेरित कर रही है। पुलिस कह रही है कि लोग घरों में रहकर कोरोना वायरस से बचें और दूसरों को भी इससे बचाएं।

वहीँ महाराष्ट्र में भी ‘जनता कर्फ्यू’ का असर देखने को मिल रहा है। यहां सड़कें खाली नजर आ रही हैं। इसी के साथ ही कई इलाकों में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। बता दें कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं। देश में कुल 315 लोगों में से यहां 63 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं पंजाब में राज्य सरकार ने कुछ जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं। लुधियाना में ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान सड़कें खाली दिखीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मार्च को दिए अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों से ‘जनता कर्फ्यू’ में अपना सहयोग देने की अपील की थी।

PM मोदी के जनता कर्फ्यू पर अमिताभ बच्चन ने दिया रिएक्शन, कहा-मैं जनता कर्फ्यू का सपोर्ट करता हूँ

देखें हिंदी रश की ताज़ा वीडियो:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.