अभिनेत्री जया प्रदा का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 3 अप्रैल, 1962 को आंध्र प्रदेश के राजामुंद्री क्षेत्र में हुआ था। जया प्रदा हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुई हैं। अभिनेत्री बीजेपी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। अपने जन्मदिन पर आज वह नामांकन पत्र दाखिल करने जा रही हैं। कुछ देर पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से एक वीडियो जारी किया है।
अभिनेत्री और रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा ने वीडियो जारी कर कहा, ‘इस बात पर गर्व है कि जन्मदिन पर मुझे वो तोहफा मिला है जहां मैं रहना चाहती हूं, जहां मैं काम करना चाहती हूं। उसी क्षेत्र में मुझे एक उम्मीदवार के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने उतारा है।’ जया प्रदा ने आगे कहा, ‘ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि मेरे जन्मदिन पर मैं रामपुर से उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने वाली हूं। आपका आशीर्वाद चाहती हूं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं।’
जया प्रदा ने शेयर किया यह वीडियो…
नामांकन से पहले भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचीं अभिनेत्री
जया प्रदा नामांकन दाखिल करने के लिए घर से निकल चुकी हैं। पर्चा भरने से पहले वह प्राचीन भमरब्बा मंदिर पहुंचीं और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। उनके काफिले में बीजेपी के कई स्थानीय नेता शामिल हैं। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन के उम्मीदवार आजम खान भी आज पर्चा दाखिल करेंगे। आजम खान पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस की ओर से संजय कपूर को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बताते चलें कि यहां तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
12 साल की उम्र में रखे थे फिल्मी दुनिया में कदम
जया प्रदा आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। रामपुर से सत्ता के दंगल में उतरीं अभिनेत्री ने अपनी शुरूआती पढ़ाई आंध्र प्रदेश से ही की थी। जया प्रदा ने महज 12 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में अपना डेब्यू किया था। पहली बार वह तेलुगू फिल्म ‘भूमि कोसम’ (1974) में दिखी थीं। साल 1979 में उन्होंने फिल्म ‘सरगम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट ऋषि कपूर नजर आए थे। जया प्रदा ने अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा हिट फिल्में अमिताभ बच्चन के साथ दी हैं।
ऐसा रहा है जया प्रदा का फिल्मों से लेकर राजनीति तक का सफर
फिल्मों से लोकप्रियता पाने के बाद जया प्रदा ने राजनीति की ओर रुख किया। बीजेपी से पहले जया प्रदा तेलुगू देशम पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी में भी रह चुकी हैं। यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके और इस लोकसभा चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी आजम खान से उनका टकराव जगजाहिर है। साल 2009 में जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी के टिकट से रामपुर से चुनाव लड़ा था। अपनी पार्टी की प्रत्याशी होने के बावजूद आजम खान और उनके समर्थकों ने अभिनेत्री के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था, हालांकि वह 30 हजार वोटों से जीतने में कामयाब रही थीं।
जया प्रदा ने शेयर की यह तस्वीरें…
सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से किया इंकार, देखिए वीडियो…