यूपी सरकार पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जताई नाराजगी, घायल मजदूरों को शवों के साथ करवाया यात्रा

Coronavirus Effect:  झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हालही में यूपी सरकार पर नाराजगी जताई है। दरअसल हुआ यू था, उत्तर प्रदेश में घायल प्रवासी मजदूरों (Migrant Labour) को खुले ट्रक में टारपोलिन में लिपटे शवों के साथ यात्रा करने की तस्वीर सामने आई है।

यूपी सरकार पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जताई नाराजगी

Coronavirus Effect:  झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हालही में यूपी सरकार पर नाराजगी जताई है। दरअसल हुआ यू था, उत्तर प्रदेश में घायल प्रवासी मजदूरों (Migrant Labour) को खुले ट्रक में टारपोलिन में लिपटे शवों के साथ यात्रा करने की तस्वीर सामने आई है। तस्‍वीरों को लेकर झारखंड के सीएम (Jharkhand Chief Minister) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इसे जीवित और मृत इंसानों, दोनों के लिहाज से गरिमा के खिलाफ बताया है।

बता दे, शनिवार सुबह ये शव लखनऊ से 200 किमी। दूर औरैया में सड़क दुर्घटना में मारे गए प्रवासी मजदूरों के थे। एक दिन बाद, ट्रक की तस्‍वीरें जिसमें मृतकों और घायलों को एक साथ ले जाया जा रहा था, सोशल मीडिया में वायरल हो गए थे। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट करके कहा, “हमारे प्रवासी श्रमिकों के इस अमानवीय व्यवहार से संभवतः बचा जा सकता था. मैं झारखंड की सीमा तक मृत मजदूरों को उपयुक्त तरीके से पहुंचाने की व्यवस्था करने का यूपीसरकार के ऑफिस और नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूं. हम बोकारो में उनके घरों को पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.”

यह भी पढ़े: Lockdown के बीच जब एक्ट्रेस पूजा बेदी मंगेतर के साथ पहुंची गोवा, लोगो ने किया जमकर ट्रोल

शनिवार को सुबह करीब 3.30 बजे औरैया में सड़क हादसे में 26 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब पंजाब और राजस्‍थान से आ रहे दो ट्रक राजमार्ग पर आपस में टकरा गए थे। मृतकों में से 11 झारखंड के और बाकी पश्चिम बंगाल के थे।

 

झारखंड में सत्‍तारूढ़ गठबंधन सरकार का हिस्‍सा कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कहा कि यात्रा के दौरान शव से ‘खराब’ होने शुरू हो गए थे। वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मेडिकल नियमों के अनुसार भी मजदूरों को ऐसी परिस्थितियों में यात्रा करने के लिएक मजबूर किया जाना “आपराधिक कृत्‍य” था।

 

इस बीच औरैया के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कहा, “जो फोटो वायरल हुई, उसकी जांच की जाएगी.” इस बीच, औरैया में प्रवासी मजदूरों की मौत को लेकर यूपी में सियासी घमासान शुरू हो गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्‍य नाथ ने इस बात की ओर से इशारा करते हुए कि दोनों ट्रक कांग्रेस शासित राज्‍यों में अवैध रूप से चल रहे थे, पार्टी पर निशाना साधा, वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाते हुए यूपी के सीएम के इस्‍तीफे की मांग की है।

यह भी पढ़े: अयोध्या नेशनल हाइवे के हादसे में 21 मजदूर हुए घायल, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: