सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश CJI दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को विदाई लेंगे। इसके बाद नए चीफ जस्टिस को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए CJI के लिए जस्टिस रंजन गोगोई को नियुक्त कर दिया है। हालांकि दीपक मिश्रा ने भी इनके नाम को आगे बढ़ाया था।
राष्ट्रपति द्वारा गुरुवार को जस्टिस गोगोई के नाम की घोषणा किए जाने पर यह साफ हो गया है कि 3 अक्टूबर को जस्टिस गोगोई 46वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ लेंगे। इसको लेकर अधिकारिक तौर पर आगे के काम किए जा रहे हैं। जस्टिस गोगोई फिलहाल जजों के वरिष्ठता क्रम में सबसे आगे हैं।
बता दें कि मौजूदा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। इस दिन गांधी जयंती का अवकाश रहेगा। इस वजह से एक अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में उनका अंतिम कामकाजी दिन होगा। सितंबर में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर जस्टिस गोगोई के नाम की सिफारिश की थी।