कन्हैया कुमार के नामांकन में आज शामिल होंगे शबाना आजमी, जावेद अख्तर, प्रकाश राज और स्वरा भास्कर!

बिहार की बेगूसराय सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार आज नामांकन करेंगे। उनके नॉमिनेशन में कई बॉलीवुड हस्तियों के शामिल होने की खबर है।

पूर्व JNU अध्यक्ष कन्हैया कुमार बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बिहार के पटना साहिब और कभी मिनी मॉस्को कहे जाने वाले बेगूसराय में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। पटना साहिब सीट से इस बार बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटकर रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मौके की नजाकत को भांपते हुए बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस से हाथ मिला लिया। अभिनेता अब कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को चुनौती देंगे। वहीं बेगूसराय सीट पर भी सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार, बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह और आरजेडी के तनवीर हसन के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। कन्हैया आज नामांकन करेंगे। उनके नामांकन में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के बेगूसराय पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कन्हैया कुमार के पर्चा दाखिल करते समय बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी, गीतकार जावेद अख्तर, अभिनेता प्रकाश राज, स्वरा भास्कर, सोशल एक्टिविस्ट गुरमेहर कौर, तीस्ता शीतलवाड़, शहला रशीद, विधायक जिग्नेश मेवाणी समेत कई हस्तियां बेगूसराय में मौजूद रहेंगी। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी कन्हैया के नॉमिनेशन में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दिवंगत छात्र रोहित वेमुला और जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद की मांएं भी कन्हैया के नामांकन में आ सकती हैं।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर का आज जन्मदिन है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि इस बार वह अपना बर्थडे बेगूसराय में सेलिब्रेट करेंगी। यह सभी हस्तियां भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पक्ष में वोट मांगती हुई नजर आएंगी। बताते चलें कि कन्हैया के प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह और आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन पर्चा दाखिल कर चुके हैं। दोनों ही प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। बताते चलें कि बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं। इस बार यहां 7 चरणों में मतदान होगा। बेगूसराय में चौथे चरण में यानी 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। चुनावी नतीजे 23 मई को घोषित होंगे।

देखिए शबाना आजमी की अनसुनी कहानी…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।