आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा को बेहद ही प्रसिद्ध और मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा के लिए हर वर्ष दस लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते है। आज हम आपको बताएंगे की आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी आप किस तरह से कर सकते है।
जो लोग पहली बार इस परीक्षा को देने जा रहे है उनके लिए यह जानना जरुरी है कि इस परीक्षा को कैसे दिया जाता है और इसके लिए कौन – कौन सी बातों को ध्यान में रखा जाता है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान को शोर्ट में आईबीपीएस के नाम से जाना जाता है।
इसमें भाग लेने वाले सभी बैंकों और संस्थाओं के लिए अलग – अलग एग्जाम करता है जैसे की – आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क आदि।
परीक्षा के स्तर
पहला IBPS प्रीलिम्स परीक्षा ,दूसरा मेन एग्जाम और तीसर पार्ट इंटरव्यू का होता है। आपके लिए सबसे जरुरी है कि आप परीक्षा से जुड़े सिलेब्स के बारे में अच्छे से जानकारी ले ताकि आपको पता रह सकें कि एग्जाम के लिए किस विषय की अच्छे से तैयारी करनी है।
आईबीपीएस एग्जाम से जुड़े मुख्य विषय-
– रीजनिंग
– अंग्रेजी लेंग्विज
– समान्य ज्ञान
मात्रात्मक योगय्ता
– कंप्यूटरट आदि पर आपको अधिक ध्यान देना होगा।
परीक्षा के लिए जरुरी टिप्स
– आईबीपीएस की परीक्षा के लिए सबसे जरुरी तो यह है कि आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए एक उचित योजना बनाए। आपको कब और कितने समय पढ़ना होगा और क्या पढ़ना होगा इसकी जानकारी आपको अच्छे से होनी चाहिए।
– दिन भर के हर करंट अफेयर पर आपकी पैनी नजर होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यहीं चीज आपकी आईबीपीएस एग्जाम में मददगार साबित होगी।
-अगर आप किसी एक विषय पर पढ़ाई कर रहे है तो उसका अच्छे से अध्ययन करें। वहीं,पहले विषय के खत्म होने तक दूसरे विषय को शुरू न करें।
— जितना हो सकें आप उतना अभ्यास करें। ऐसा करने के लिए आप आईबीपीएस प्रैक्टिस टेस्ट और मोक टेस्ट की मदद ले सकते है।
-आईबीपीएस एग्जाम के पिछले या उससे पुराने साल के प्रश्न पत्र का अध्ययन करें।
– आईबीपीएस की बेहतर तैयारी के लिए कोचिंग क्लासेस लें।
आपको बता दें कि IBPS प्रीलिम्स परीक्षा 8 दिसंबर 2018 से 16 दिसंबर 2018 तक आयोजित होगी।