Kerala Lottery Result Out: लॉटरी की बढ़ी प्राइज मनी, जानिए कौन हुआ मालामाल, किसने कमाए लाखों

केरल राज्य के लोगों के लिए Akshaya lottery AK 409 का रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी हो चुका है। पहले विजेता को 60 लाख, दूसरे को 5 लाख और तीसरे विजेता को 1 लाख रुपये का ईनाम मिला। जानिए पूरी डिटेल।

केरला लॉटरी में आज भी बम्पर प्राइज जीतने का मौका है(फोटो:ट्विटर)

केरल राज्य के लोगों के लिए Kerala Akshaya lottery AK-409 का रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी हो चुका है। इस लॉटरी का आयोजन तिरुवनंतपुरम के श्री चिथारा होम के हॉल में हुआ। यहां इसे आयोजित कराने वाले ऑफिसर भी मौजूद थे। हर दिन की तरह आज भी लॉटरी में बम्पर प्राइज मिला और कईयों की किस्मत चमकी।

केरल राज्य का लॉटरी डिपार्टमेंट इसे 12 सीरीज में रिलीज करते हैं, लेकिन कई बार ये सीरीज नंबर बढ़ जाते हैं। हर दिन करीब 108 टिकट जारी होते हैं। हमेशा की तरह Akshaya lottery AK-409 में भी बम्पर प्राइज के अलावा कंसोलेशन प्राइज भी शामिल है।

ऐसे करें Kerala Akshaya AK-409 Lottery का रिजल्ट चेक

इसका रिजल्ट आप इसके नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इस वेबसाइट पर जाने के बाद Kerala Lottery Result के लिंक पर क्लिक करें। अब इसमें Akshaya lottery AK-409 पर क्लिक करें। रिजल्ट ओपेन होने पर इसे डाउनलोड करें और अपना नंबर इससे मिलाकर चेक करें।

Kerala Lottery Akshaya AK-409 के विजेता

पहला विजेता- AD 589054

दूसरा विजेता- AG 535422

तीसरा विजेता- AA 457106, AB 268705, AC 170812, AD 364662, AE 379931, AF 653955, AG 421604, AH 589035, AJ 556862, AK 233031, AL 417811, AM 642628

चौथा विजेता- 1046 2426 2660 2894 3502 3816 4496 4686 6234 8026 8158 8991

कंसोलेशन प्राइज विजेता- AA 589054, AB 589054, AC 589054, AE 589054, AF 589054, AG 589054, AH 589035, AJ 589054, AK 589054, AL 589054, AM 589054

Kerala Lottery AK-409 के विनर का ईनाम

इस लॉटरी के पहले विजेता को 60 लाख रुपये का ईनाम मिलेगा। वहीं, दूसरे विजेता को 5 लाख और तीसरे विजेता को 1 लाख का ईनाम मिलेगा। चौथे विजेता को 5000 रुपये और पांचवे विजेता को 2000 रुपये का ईनाम मिलेगा। छठे विजेता को 1000 और सातवें विजेता को 500 रुपये का ईनाम मिलेगा और आठवें विजेता को 100 रुपये मिलेंगे। बात करें, कंसोलेशन प्राइज की, तो इसकी राशि 8000 रुपये है।

जानिए कैसे कर सकते हैं Kerala State Lottery का दावा

अगर किसा की ईनाम की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो वो लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने रकम का दावा कर सकता है। वहीं, ये रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।