Karunya Plus Lottery KN-278 Result Out: पहले विजेता को मिले इतने लाख रुपये, आज भी कई लोग हुए मालामाल

Kerala Lottery Karunya Plus KN-278 का रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है। पहले विजेता को 80 लाख, दूसरे विजेता को 5 लाख और तीसरे विजेता को 1 लाख का ईनाम मिला है। जानिए इस लॉटरी की सारी डिटेल।

केरला लॉटरी में आज पहले विजेता को 80 लाख रुपये मिलेंगे(फोटो:ट्विटर)

केरल अपने लोगों के लिए फिर आज भी नए लॉटरी नंबर लेकर आया। हर गुरुवार को निकलने वाली Karunya Plus KN-278 लॉटरी का रिजल्ट जारी चुका है। ये लॉटरी ‘KN’ अल्फाबेटिकल कोड से प्रर्दशित हुआ है। इस लॉटरी की कीमत 40 रुपये है। हर दिन की तरह आज भी लॉटरी में बम्पर प्राइज मिला और कईयों की किस्मत चमकी।

केरल राज्य का लॉटरी डिपार्टमेंट इसे 12 सीरीज में रिलीज करते हैं, लेकिन कई बार ये सीरीज नंबर बढ़ जाते हैं। हर दिन करीब 108 टिकट जारी होते हैं। Karunya Plus लॉटरी टिकट में 9 विजेताओं को प्राइज मिलेगा जिसमें कंसोलेशन प्राइज भी शामिल है।

ऐसे करें Kerala Karunya Plus KN-278 Lottery का रिजल्ट चेक

इसका रिजल्ट आप इसके नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इस वेबसाइट पर जाने के बाद Kerala Lottery Result के लिंक पर क्लिक करें। अब इसमें Karunya Plus KN-278 पर क्लिक करें। रिजल्ट ओपेन होने पर इसे डाउनलोड करें और अपना नंबर इससे मिलाकर चेक करें।

Karunya Plus KN-278 Lottery के विजेता

पहला विजेता- PL 124859

दूसरा विजेता- PH 226917

तीसरा विजेता- PA 448047, PB 522927, PC 560626, PD 844160, PE 793816, PG 574712, PH 554556, PJ 185855, PK 742146, PL 514225

चौथा विजेता- 8912  6681  3579  3276  3428  8185  2161  9413  4065  0119  3974  4754 

कंसोलेशन प्राइज विजेता- PA 124859, PB 124859, PC 124859, PD 124859, PE 124859, PG 124859, PH 124859, PJ 124859, PK 124859

Kerala Karunya Plus Lottery के विनर का ईनाम

इस लॉटरी के पहले विजेता को 80 लाख रुपये का ईनाम मिलेगा। वहीं, दूसरे विजेता को 5 लाख और तीसरे विजेता को 1 लाख का ईनाम मिलेगा। चौथे विजेता को 5000 रुपये और पांचवे विजेता को 2000 रुपये का ईनाम मिलेगा। छठे विजेता को 1000 और सातवें विजेता को 500 रुपये का ईनाम मिलेगा और आठवें विजेता को 100 रुपये मिलेंगे। बात करें, कंसोलेशन प्राइज की, तो इसकी राशि 8000 रुपये है।

जानिए कैसे कर सकते हैं Kerala State Lottery का दावा

अगर किसा की ईनाम की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो वो लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने रकम का दावा कर सकता है। वहीं, ये रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।