Kerala Akshaya AK-411 Lottery Result Out: केरल लॉटरी का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कौन बना लखपति

आज केरल Kerala lottery Akshaya AK-411 लॉटरी का रिजल्ट आ चुका है। हर रोज की तरह आज भी पहले ईनाम से लेकर कंसोलेशन प्राइज तक शामिल हैं। पहले विजेता को 60 लाख रुपये मिलेंगे। जानिए पूरी डिटेल।

केरला लॉटरी अक्षय एके-411 का रिजल्ट। (फोटोः ऑफिशियल वेबसाइट)

आपने डायरेक्टर सोहम शाह की फिल्म लक तो जरूर देखी होगी, या फिर बॉलीवुड की उन फिल्मों को भी देखा होगा, जिसमें एक्टर लक एक लॉटरी से खुलता है। रातों रात वह लखपति हो जाता है। लॉटरी का खेल सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है। रियल लाइफ में लॉटरी खेली जाती है। केरल में लॉटरी काफी लोकप्रिय है। केरल सरकार को लॉटरी से काफी टैक्स वसूलती है। हर रोज एक लॉटरी से कई लोगों की किस्मत चमकती है। लोगों के पास आज भी लाखों जीतने का सुनहरा मौका है। आज Kerala Akshaya AK-411 लॉटरी का रिजल्ट आ गया है। हर रोज की तरह आज भी पहले ईनाम से लेकर कंसोलेशन प्राइज तक शामिल हैं।

इसका रिजल्ट तिरुवनंतपुरम के गोरकी भवन में आयोजित हुआ। केरल राज्य का लॉटरी डिपार्टमेंट इसे 12 सीरीज में रिलीज करते हैं, लेकिन कई बार ये सीरीज नंबर बढ़ जाते हैं। हर दिन करीब 108 टिकट जारी होते हैं।

ऐसे करें Kerala Akshaya AK-411 Lottery का रिजल्ट चेक

इसका रिजल्ट आप इसके नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इस वेबसाइट पर जाने के बाद Kerala Lottery Result के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Kerala Akshaya AK-411 Lottery पर क्लिक करें। रिजल्ट ओपन होने पर इसे डाउनलोड करें और अपना नंबर इससे मिलाकर चेक करें।

ये हैं Kerala AK-411 Lottery  के विजेता

पहला विजेता- AJ 729090

दूसरा विजेता- AF 200168

तीसरा विजेता- AA 493984, AB 109192,AC 279067,AD 748944, AE 936061, AF 706125,AG 728859, AH 219550, AJ 498656, AK 136329, AL 168824, AM 567110

चौथा विजेता- 0479 0876 3493 3624 3949 4621 5244 5307 5624 6187 8873 9987

कंसोलेशन प्राइज- AA 729090, AB 729090, AC 729090, AD 729090, AE 729090, AF 729090, AG 729090, AH 729090, AK 729090, AL 729090, AM 729090

Kerala Akshaya Lottery AK-411 के विजेता के ईनाम

पहले विजेता को आज 60 लाख का ईनाम मिलेगा। वहीं, दूसरे विजेता को 5 लाख और तीसरे विनर को 1 लाख का ईनाम मिलेगा। हर बार की तरह इसमें कंसोलेशन प्राइज भी शामिल है जिसकी धन राशि 8000 रुपये है। विजेता को इस रकम का दावा 30 दिन के अंदर करना होगा।

जानिए कैसे कर सकते हैं Kerala State Lottery का दावा

अगर किसी ईनाम की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो वो लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने रकम का दावा कर सकता है। वहीं, ये रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं।

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।