आपने गोविंदा और रवीना टंडन स्टारर फिल्म राजाजी तो जरूर देखी होगी, फिल्म में रवीना टंडन के पिता का किरदार निभा रहे मोहन जोशी एक माली का काम करते हैं। जिसकी वजह से गोविंदा उनकी बेटी यानी रवीना टंडन से शादी करने के लिए मना कर देते हैं। लेकिन एक दिन मोहन जोशी की लॉटरी लगती है और वह लखपति हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ आपके साथ भी हो सकता है। लॉटरी का खेल सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है। रियल लाइफ में लॉटरी खेली जाती है। केरल में लॉटरी काफी लोकप्रिय है। केरल सरकार को लॉटरी से काफी टैक्स वसूलती है। हर रोज एक लॉटरी से कई लोगों की किस्मत चमकती है। लोगों के पास आज भी लाखों जीतने का सुनहरा मौका है। आज Kerala Karunya Plus KN-280 लॉटरी का रिजल्ट जारी हो गया है। हर रोज की तरह आज भी पहले ईनाम से लेकर कंसोलेशन प्राइज तक शामिल हैं।
इसका रिजल्ट तिरुवनंतपुरम के गोरकी भवन में आयोजित हुआ। केरल राज्य का लॉटरी डिपार्टमेंट इसे 12 सीरीज में रिलीज करते हैं, लेकिन कई बार ये सीरीज नंबर बढ़ जाते हैं। हर दिन करीब 108 टिकट जारी होते हैं।
ऐसे करें Kerala Karunya Plus Lottery KN-280 का रिजल्ट चेक
इसका रिजल्ट आप इसके नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इस वेबसाइट पर जाने के बाद Kerala Lottery Result के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Karunya Plus Lottery KN-280 Result पर क्लिक करें। रिजल्ट ओपन होने पर इसे डाउनलोड करें और अपना नंबर इससे मिलाकर चेक करें।
ये हैं Kerala Karunya Plus Lottery KN-280 के विजेता
पहला विजेता- PF 843000
दूसरा विजेता- PF 466297
तीसरा विजेता- PA 379827, PB 262854, PC 639755, PD 187307, PE 925400, PF 528394, PG 858268, PH 592204, PJ 668913, PK 430766, PL 280825, PM 379789
चौथा विजेता- 0132 1374 2560 4884 5583 6131 6151 6497 7188 7224 8180 8340 8751 8926
कंसोलेशन प्राइज- PA 843000, PB 843000, PC 843000, PD 843000, PE 843000, PG 843000, PH 843000, PJ 843000, PK 843000, PL 843000, PM 843000
Kerala Karunya Plus Lottery KN-280 के विजेता के ईनाम
पहले विजेता को आज 70 लाख का ईनाम मिलेगा। वहीं, दूसरे विजेता को 5 लाख और तीसरे विनर को 1 लाख का ईनाम मिलेगा। हर बार की तरह इसमें कंसोलेशन प्राइज भी शामिल है जिसकी धन राशि 8000 रुपये है। विजेता को इस रकम का दावा 30 दिन के अंदर करना होगा।
जानिए कैसे कर सकते हैं Kerala State Lottery का दावा
अगर किसी ईनाम की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो वो लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने रकम का दावा कर सकता है। वहीं, ये रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं।