केरल सरकार देश के किसी भी नागरिक को लखपति बनने का सुनहरा मौका दे रही है। इसके जरिए कोई भी शख्स घर बैठे लखपति बन सकता है। दरअसल, राज्य सरकार रोजाना लॉटरी निकालती है और जिसकी लॉटरी लगती है, वह लखपति बन जाता है। दिन के हिसाब से आज Kerala Sthree Sakthi SS- 174 Lottery का नंबर है। हर दिन की तरह आज भी पहले ईनाम से लेकर कंसोलेशन प्राइज तक शामिल हैं।
केरल सरकार लॉटरी का रिजल्ट तिरुवनंतपुरम के गोरकी भवन में आयोजित हुआ। आज Kerala SS- 174 Lottery का रिजल्ट जारी हो चुका है। पहले ईनाम जीतने वाले को 70 लाख रुपए मिलेंगे और कंसोलेशन प्राइज पानों वालों को 8 हजार रुपए मिलेंगे। केरल लॉटरी डिपार्टमेंट इसे 12 सीरीज में रिलीज करते हैं, लेकिन कई बार ये सीरीज नंबर बढ़ जाते हैं। हर दिन करीब 108 टिकट जारी होते हैं।
ऐसे करें Kerala Sthree Sakthi Lottery SS-174 का रिजल्ट चेक
इसका रिजल्ट आप इसके नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इस वेबसाइट पर जाने के बाद Kerala Lottery Result के लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट ओपेन होने पर इसे डाउनलोड करें और अपना नंबर इससे मिलाकर चेक करें।
ये हैं Kerala Sthree Sakthi Lottery के विजेता
पहला विजेता- SX 900713
दूसरा विजेता- SV 403423
तीसरा विजेता- 2003, 2615, 2797, 3717, 3848, 4285, 6412, 6500, 6753, 6932, 7585, 9338
चौथा विजेता- 0983, 2079, 4863, 5161, 5566, 9128, 9834
कंसोलेशन प्राइज-
Kerala Sthree Sakthi SS-174 Lottery के विजेता के ईनाम
इस लॉटरी में पहला स्थान पाने वाले विजेता को आज 70 लाख रुपए का ईनाम मिलेगा। वहीं, दूसरे विजेता को 50 लाख और तीसरे विनर को 5 हजार रुपए का ईनाम के तौर पर मिलेंगे। हर बार की तरह इसमें कंसोलेशन प्राइज भी शामिल है जिसकी धन राशि 8000 रुपये है। विजेता को इस रकम का दावा 30 दिन के अंदर करना होगा।
जानिए कैसे कर सकते हैं Kerala State Lottery का दावा
अगर किसा की ईनाम की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो वो लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने रकम का दावा कर सकता है। वहीं, ये रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं