Kerala Lottery Nirmal NR-133 Result Out: इन लोगों पर आज बरसे पैसे, चमकी किस्मत, बने लखपति

केरला लॉटरी का Nirmal Lottery Result NR-133 का रिजल्ट 9 तारीख को आने वाला था, लेकिन ये टल गया था और अब इसका रिजल्ट आज यानी 23 अगस्त 2019 को 4 बजे आ गया। जानिए कौन-कौन इसके विजेता रहे।

केरला निर्मल लॉटरी का रिजल्ट आज जारी होगा(फोटो:ट्विटर)

केरला लॉटरी का  Kerala Nirmal NR-133 Lottery का रिजल्ट 9 तारीख को आने वाला था, लेकिन ये टल गया था और अब इसका रिजल्ट आज यानी 23 अगस्त 2019 को 4 बजे जारी हुआ। जिन लोगों को इस लॉटरी नंबर को लेकर इंतजार था आखिरकार अब इसका नतीजा आ गया और हर दिन की तरह आज भी लॉटरी में बम्पर प्राइज मिला और कईयों की किस्मत चमकी।

इसका रिजल्ट तिरुवनंतपुरम के गोरकी भवन में आयोजित होगा। केरल राज्य का लॉटरी डिपार्टमेंट इसे 12 सीरीज में रिलीज करते हैं, लेकिन कई बार ये सीरीज नंबर बढ़ जाते हैं। हर दिन करीब 108 टिकट जारी होते हैं। Nirmal NR-133 Lottery लॉटरी टिकट में 9 विजेताओं को प्राइज मिलेगा जिसमें कंसोलेशन प्राइज भी शामिल है।

ऐसे करें Kerala Nirmal NR-133 Lottery Result का रिजल्ट चेक

इसका रिजल्ट आप इसके नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इस वेबसाइट पर जाने के बाद Kerala Lottery Result के लिंक पर क्लिक करें। अब इसमें Kerala Nirmal Lottery NR-133 Result पर क्लिक करें। रिजल्ट ओपेन होने पर इसे डाउनलोड करें और अपना नंबर इससे मिलाकर चेक करें।

Nirmal NR-133 Lottery के विजेता

पहला विजेता- NR 291535

दूसरा विजेता- NP 702129

तीसरा विजेता-NN 604027, NO 105384, NP 724296, NR 478239, NS 482295, NT 457734, NU 901452, NV 663967, NW 369901, NX 305164, NY 775018, NZ 791282

चौथा विजेता- 0470 1936 2683 5958 6961 7453 7560 7581 7996 8347 8798 9075

कंसोलेशन प्राइज विजेता- NN 291535 NO 291535 NP 291535 NS 291535 NT 291535 NU 291535 NV 291535 NW 291535 NX 291535 NY 291535 NZ 291535

Kerala Nirmal Lottery Result के विनर का ईनाम

इस लॉटरी के पहले विजेता को 60 लाख रुपये का ईनाम मिलेगा। वहीं, दूसरे विजेता को 5 लाख और तीसरे विजेता को 1 लाख का ईनाम मिलेगा। चौथे विजेता को 5000 रुपये और पांचवे विजेता को 2000 रुपये का ईनाम मिलेगा। छठे विजेता को 1000 और सातवें विजेता को 500 रुपये का ईनाम मिलेगा और आठवें विजेता को 100 रुपये मिलेंगे। बात करें, कंसोलेशन प्राइज की, तो इसकी राशि 8000 रुपये है।

जानिए कैसे कर सकते हैं Kerala State Lottery का दावा

अगर किसा की ईनाम की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो वो लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने रकम का दावा कर सकता है। वहीं, ये रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।