Kerala Karunya Lottery KR-411 Result Out: आज इन लोगों की खुली किस्मत, जानिए किसे मिला पहला इनाम

Kerala Lottery Karunya KR-411 Result: केरल करुण्य लॉटरी केआर-411 का रिजल्ट आज 3 बजे आ गया है। पहले विजेता को इनाम के तौर पर 80 लाख रुपये और दूसरे विजेता को 10 लाख रुपये मिलेंगे। जानिए पूरी डिटेल्स।

केरल लॉटरी Karunya KR-411 Lottery का आज का नतीजा आ चुका है। (फोटो- ट्विटर)

केरल लॉटरी डिपार्टमेंट ने ‘केरल करुण्य लॉटरी केआर-411’ (Kerala Lottery Karunya KR-411) के आज के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 31 अगस्त को घोषित किए गए नतीजों में लॉटरी संख्या KW 219981 को पहला इनाम मिला है। विजेता को इनाम के तौर पर 80 लाख रुपये दिए जाएंगे। दूसरे स्थान पर आने वाले विजेता को 10 लाख रुपये और तीसरे विजेता को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

केरल में लॉटरी काफी लोकप्रिय है। केरल सरकार को लॉटरी से काफी राजस्व मिलता है। ‘केरल करुण्य लॉटरी केआर-411’ में 8000 रुपये सांत्वना पुरस्कार रखा गया है। विजेताओं की लिस्ट देखने के लिए आप www.keralalotteries.com पर लॉग इन कर सकते हैं। लॉटरी के एक टिकट की कीमत 40 रुपये है और इसकी पूरी बुक की कीमत 750 रुपये है।

अगर आपका लॉटरी में इनाम निकलता है और इनाम राशि 5000 रुपये तक है, तो आप केरल की किसी भी लॉटरी शॉप पर जाकर धनराशि ले सकते हैं। इनाम में जीती हुई रकम अगर 5000 से अधिक है, तो उसके लिए आप किसी बैंक या फिर गर्वमेंट लॉटरी ऑफिस जाकर इनाम की रकम ले सकते हैं। इसके लिए आपको संबधित अधिकारी को अपनी आईडी प्रूफ जमा करानी होगी।

बताते चलें कि केरल में कई तरह की लॉटरियां प्रचलित हैं। कई लॉटरी हर रोज निकाली जाती हैं, तो कुछ लॉटरी साप्ताहिक और मासिक तौर पर निकाली जाती हैं। ‘ओणम’, ‘विष्णु’, ‘क्रिसमस’ और ‘दशहरा’ पर विशेष लॉटरी निकाली जाती है। इसके अलावा मानसून और समर बंपर लॉटरी भी निकाली जाती है। सभी लॉटरियों के नतीजे कंप्यूटराइज्ड तरीके से निकाले जाते हैं।

Kerala Karunya Plus Lottery KN-279 Result Out: पहले विजेता को मिले इतने लाख रुपये, जानिए किसकी चमकी किस्मत

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।