Kerala Sthree Sakthi SS 172 Result Out: कई लोग बने लखपति, जानिए किसकी चमकी किस्मत और किसके डूबे पैसे

केरला लॉटरी का Sthree Sakthi SS 172 का रिजल्ट आज यानी 27 अगस्त 2019 को 4 बजे जारी हुआ। पहले विजेता को 60 लाख का ईनाम मिलेगा। जानिए इस लॉटरी की पूरी डिटेल्स।

केरला लॉटरी में आज भी कईयों की किस्मत चमकेगी(फोटो:फेसबुक)

केरला लॉटरी का Sthree Sakthi SS 172 का रिजल्ट आज यानी 27 अगस्त 2019 को 4 बजे जारी हो चुका है। जिन लोगों को इस लॉटरी नंबर को लेकर इंतजार था आखिरकार अब इसका नतीजा आ गया और हर दिन की तरह आज भी लॉटरी में बम्पर प्राइज और लाखों कमाने का मौका मिला।

इसका रिजल्ट तिरुवनंतपुरम के गोरकी भवन में आयोजित हुआ। केरल राज्य का लॉटरी डिपार्टमेंट इसे 12 सीरीज में रिलीज करते हैं, लेकिन कई बार ये सीरीज नंबर बढ़ जाते हैं। हर दिन करीब 108 टिकट जारी होते हैं। Sthree Sakthi SS 172 लॉटरी टिकट में 9 विजेताओं को प्राइज मिलेगा जिसमें कंसोलेशन प्राइज भी शामिल है।

ऐसे करें Sthree Sakthi SS 172 का रिजल्ट चेक

इसका रिजल्ट आप इसके नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इस वेबसाइट पर जाने के बाद Kerala Lottery Result के लिंक पर क्लिक करें। अब इसमें Sthree Sakthi SS 172 Result पर क्लिक करें। रिजल्ट ओपेन होने पर इसे डाउनलोड करें और अपना नंबर इससे मिलाकर चेक करें।

Sthree Sakthi SS 172 के विजेता

पहला विजेता- SW 827019

दूसरा विजेता- ST 509194

तीसरा विजेता- 0119 2427 4288 4403 4482 5285 6004 6043 6526 6589 8378 9419

चौथा विजेता – 0218 0422 1327 2820 3222 3728 4283 7616

कंसोलेशन प्राइज- SN 827019 SO 827019 SP 827019 SR 827019 SS 827019 ST 827019 SU 827019 SV 827019 SX 827019 SY 827019 SZ 827019

Kerala SS 172 Lottery Result के विनर का ईनाम

इस लॉटरी के पहले विजेता को 60 लाख रुपये का ईनाम मिलेगा। वहीं, दूसरे विजेता को 5 लाख और तीसरे विजेता को भी 5 लाख का ईनाम मिलेगा। चौथे विजेता को 2000 रुपये और पांचवे विजेता को 1000 रुपये का ईनाम मिलेगा। छठे विजेता को 5000 और सातवें विजेता को 200 रुपये का ईनाम मिलेगा। बात करें, कंसोलेशन प्राइज की, तो इसकी राशि 8000 रुपये है।

जानिए कैसे कर सकते हैं Kerala State Lottery का दावा

अगर किसा की ईनाम की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो वो लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने रकम का दावा कर सकता है। वहीं, ये रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।