Kerala Win Win lottery W 525 Result Out: आज फिर खुली कईयों की किस्मत, जानिए कौन-कौन रहा विजेता

केरला लॉटरी का Win Win W 525 Result का रिजल्ट 12 तारीख को आने वाला था, लेकिन ये टल गया था और अब इसका रिजल्ट आज यानी 26 अगस्त 2019 को 4 बजे आ गया। जानिए कौन-कौन इसके विजेता रहे।। जानिए पूरी डिटेल्स।

केरला लॉटरी रिजल्ट में आज भी बम्पर प्राइज मिलेंगे(फोटो:ट्विटर)

केरला लॉटरी का Win Win W 525 Result का रिजल्ट 12 अगस्त को आने वाला था, लेकिन इसकी डेट टल गई और अब ये आज यानी 26 अगस्त 2019 को 4 बजे जारी हुआ है। जिन लोगों को इस लॉटरी नंबर को लेकर इंतजार था आखिरकार अब इसका नतीजा आ गया और हर दिन की तरह आज भी लॉटरी में बम्पर प्राइज और लाखों कमाने का मौका मिला।

इसका रिजल्ट तिरुवनंतपुरम के गोरकी भवन में आयोजित हुआ। केरल राज्य का लॉटरी डिपार्टमेंट इसे 12 सीरीज में रिलीज करते हैं, लेकिन कई बार ये सीरीज नंबर बढ़ जाते हैं। हर दिन करीब 108 टिकट जारी होते हैं। Nirmal NR-133 Lottery लॉटरी टिकट में 9 विजेताओं को प्राइज मिलेगा जिसमें कंसोलेशन प्राइज भी शामिल है।

ऐसे करें Win Win W 525 Result का रिजल्ट चेक

इसका रिजल्ट आप इसके नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट keralalotteries.com पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इस वेबसाइट पर जाने के बाद Kerala Lottery Result के लिंक पर क्लिक करें। अब इसमें Win Win W 525 Result पर क्लिक करें। रिजल्ट ओपेन होने पर इसे डाउनलोड करें और अपना नंबर इससे मिलाकर चेक करें।

Kerala Win Win Lottery के विजेता

पहला विजेता- WX 365353 (THRISSUR)

दूसरा विजेता- WT 466515 (WAYANAD)

तीसरा विजेता- WN 816045 (PALAKKAD), WO 722214 (KOLLAM), WP 233690 (PALAKKAD), WR 355560 (KOZHIKKODE), WS 242159 (PALAKKAD), WT 699883 (PALAKKAD), WU 949330 (KOTTAYAM), WV 621708 (KANNUR), WW 913803 (KOZHIKKODE), WX 710564 (KOZHIKKODE), WY 509756 (MALAPPURAM), WZ 225527 (THRISSUR)

कंसोलेशन प्राइज- WN 365353 WO 365353 WP 365353 WR 365353 WS 365353 WT 365353 WU 365353 WV 365353 WW 365353 WY 365353 WZ 365353

Kerala Win Win Lottery Result के विनर का ईनाम

इस लॉटरी के पहले विजेता को 65 लाख रुपये का ईनाम मिलेगा। वहीं, दूसरे विजेता को 10 लाख और तीसरे विजेता को 1 लाख का ईनाम मिलेगा। चौथे विजेता को 5000 रुपये और पांचवे विजेता को 2000 रुपये का ईनाम मिलेगा। छठे विजेता को 1000 और सातवें विजेता को 500 रुपये का ईनाम मिलेगा और आठवें विजेता को 100 रुपये मिलेंगे। बात करें, कंसोलेशन प्राइज की, तो इसकी राशि 8000 रुपये है।

जानिए कैसे कर सकते हैं Kerala State Lottery का दावा

अगर किसा की ईनाम की राशि 5,000 रुपए से कम है, तो वो लॉटरी की किसी भी दुकान से अपने रकम का दावा कर सकता है। वहीं, ये रकम 5000 रुपए से ज्यादा है, तो आप केरल के किसी भी सरकारी बैंक या सरकारी लॉटरी के दफ्तर में अपने आईडी प्रूफ के साथ दावा कर सकते हैं

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।